बनारसी चौधरी
बेलहर, संतकबीरनगर। विकास खंड बेलहर के ग्राम पंचायत भगौसा मे शासन के आदेश पर कोटे चयन को लेकर खुली बैठक होना था। ग्रामीणों की उपस्थिति और कोरम पूर्ण होने के वाजूद भी अधिकारियों की लापरवाही से कोटे का नही हो सका। बेलहर विकास खंड बेलहर के ग्राम पंचायत भगौसा मे राशन की दुकान लगभग छ महीने से सस्पेंड होने के कारण कार धारकों को खदान सामग्री लेने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था जिस के क्रम में जिलाधिकारी ने आदेशित किया कि जल्द से जल्द कोटे का चयन करवा लिया जाए इसी क्रम में सोमवार को गांव में खुली बैठक करवा कर कोटे का चयन प्रक्रिया पूर्व से निर्धारित किया गया था और उसी क्रम में जूनियर हाईस्कूल भगौसा विद्यालय पर एडीओ पंचायत रबिन्द्र सिहं और ग्राम पंचायत अधिकारी देवेश गोस्वामी के अगुवाई में कागजी कोरम पूरा किया गया और 360 ग्रामीणों का हस्ताक्षर या अंगूठा निशानी हुआ। वहीं सरकारी खाद्यान्न की दुकान आवंटन के लिए दो प्रत्याशी मैदान में थे जिसमे रामकेवल पुत्र राम कृपाल और जय पुत्र राम दास ने दावेदारी की थी। खुली बैठक का दान दुकान की चैन प्रक्रिया के लिए पुलिस फोर्स दी सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगाई गई थी। चुनाव शुरू करने कि प्रक्रिया चल रही थी धीरे धीरे समय अधिक होते देख कर लोग अपने अपने घर जाने लगे। लोगों ने कहा कि अधिकारी जान समझ कर समय बरवाद कर रहे हैं ग्रामीण राजमन, रामदास, अनिल कुमार, अम्बेडकर, धर्मेन्द्र, उमेश पासवान, लक्की पासवान आदि ग्रामीणो का आरोप है कि अधिकारियों एव प्रधान की मिलीभगत से कोटे चुनाव नहीं हो सका। इस दौरान एडीओ पंचायत रबिन्द्र सिह, ग्राम पंचायत अधिकारी देवेश गोस्वामी, सुशील सिह, सौरभ चौधरी, विपिन चंद्र, ग्राम प्रधान पाचू प्रसाद, श्याम कन्हैया दुबे, राम सकल यादव, राजकुमार, संतोष, चंद्र भान आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।
"इस सम्बन्ध में एडीओ पंचायत रविंद्र सिंह से जानकारी करने पर उन्होंने बताया की इसी ग्राम सभा के कुछ ग्रामीणो द्वारा लिखित दिया गया की वोट बैलड पेपर द्वारा चुनाव सम्पान कराया जाय इसी लिखित के आधार पर चुनाव स्थगित कर दिया गया।"
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ