Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

थानाध्यक्ष मेंहदावल ने जनप्रतिनिधियों व नागरिकों संग किया बैठक


■ अयोध्या मामले के फैसले के मद्देनजर किया बैठक

आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। जबसे अयोध्या मामले की सुनवाई पूर्ण हुई है तब से देश मे शांति के स्वरूप को बरकरार रखने के लिए प्रशासन भी तत्पर नजर आ रहा है। आने वाले फैसले के बाबत कोई भी निर्णय की अवस्था मे शांति व्यवस्था को चोट न पहुँचे। आपसी सद्भाव की भावना को कोई भी आघात न हो उसके लिए मेंहदावल थानाध्यक्ष आर0के0गौतम ने हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों के साथ ही गणमान्य नागरिकों के साथ पीस कमेटी की बैठक किया गया। जिसमें थानाध्यक्ष द्वारा उपस्थित लोगों से कहा कि आने वाले कुछ दिनों में अयोध्या मामले के बाबत सुप्रीम कोर्ट का फैसला आना है। जिसमे किसी भी प्रकार से अवांछित तत्वों द्वारा कोई भी अफवाह आदि को फैलाने का कोशिश हो सकता है। जिसे आप सभी बुद्धिजीवी वर्ग और जनप्रतिनिधियों द्वारा शांतिपूर्ण व्यवस्था में सहयोग हेतू आपसे अनुरोध है और कोई भी अप्रिय स्थिति उत्पन्न न होने पाए। इसके साथ ही सभी वर्गों से संयम की अपेक्षा है जिससे गंगा जमुनी तहजीब को कोई भी आघात न हो। इस तरह से अनेको बातो को उपस्थित समुदाय से कहा गया। इस अवसर पर हिन्दू युवा वाहिनी के नगर अध्यक्ष रजनीश प्रताप सिंह, प्रधान प्रतिनिधि जियाउद्दीन अंसारी, अतीकुर्रहमान, भाजपा नेता अरुण सिंह, शेषप्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे