Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

स्वच्छ पर्यावरण एवं स्वस्थ जीवन प्रबन्धन शीर्षक पर वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन


आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी परिषद उ0प्र0 के तत्वाधान में जिला विज्ञान क्लब द्वारा मौलाना आजाद इण्टर काॅलेज में आयोजित ‘‘स्वच्छ पर्यावरण एवं स्वस्थ जीवन प्रबन्धन शीर्षक पर वैज्ञानिक जागरूकता’’ कार्यक्रम का दीप जला कर उद्घाटन किया तथा जनपद के विभिन्न विद्यालयों से वैज्ञानिक जागरूकता एवं प्रदर्शनी कार्यक्रम में प्रतिभाग किये छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे जीवन का हर पहलू प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से विज्ञान से जुड़ा है। छात्रों को अपने अन्दर वैज्ञानिक सोच पैदा करना चाहिए और किसी भी विषय को वैज्ञानिक सोच एवं तर्कपूर्ण ढंग से पढना समझना और याद करना चाहिए। जिलाधिकारी ने स्वच्छ पर्यावरण एवं स्वस्थ्य जीवन के लिए विज्ञान एवं वैज्ञानिक सोच की जरूरत को बड़े ही रचनात्मक तरीके से उदाहरण सहित बच्चों को समझाते हुए उनके अन्दर ‘‘सांइटिफक टेम्पर’’ विकसित करने हेतु प्रेरित किया इस दौरान उन्होंने अपने विद्यार्थी जीवन के अनुभवों को भी साझा किया। उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी श्री गुप्ता का विज्ञान, प्रबन्धन एवं मैकेनिज्म पृष्ठभूमि होने के कारण भी बच्चों के बीच वैज्ञानिक चर्चा में खासी दिलचस्पी दिखी। जिलाधिकारी ने बच्चों द्वारा लगाये गये वैज्ञानिक माॅडल/प्रदर्शनी जैसे-गैस सेपेरेटर, स्मूक एबजार्वर, जलवायु परिर्वतन, सुलभ शौचालय, आदर्श फैक्ट्री माॅडल, ड्रिप सिचाई सिस्टम आदि का एक-एक अवलोकन करते हुए बच्चों के साथ उनके प्रोजेक्ट के बारे में वैज्ञानिक बात चीत किया जिसको छात्र-छात्राओं बड़े ही उत्सुकता के साथ सुना और संतुष्ट दिखें। उन्होंने कई भारतीय वैज्ञानिकों, गणितज्ञों के जीवन और उनके प्रयोगों के व्यवहारिक पहलू के भी चर्चा बच्चों से किया और कहा कि यह मायने नही रखता कि कौन छात्र किस स्कूल में पढ़ता है, स्कूल छोटा है या बड़ा है बल्कि जरूरत केवल इस बात की है कि उसके अन्दर कितनी जिज्ञासा और वैज्ञानिक सोच है। इसके लिए उन्होेंने शिक्षक गण से भी बच्चों के अन्दर का हूनर परखने और तद्नुसार माहौल उपलब्ध कराने को कहा। वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षण गिरीश कुमार सिंह, ने विज्ञान के क्षेत्र में भारत और दुनिया की प्रगति, बैल गाड़ी से मैट्रो ट्रेन और ग्रामोफोन से मोबाईल फोन तक के बारे मे छात्र-छात्राओं को बताते हुए कहा कि आज का यह कार्यक्रम इस लिए भी और महत्वपूर्ण हो जाता है क्यो कि आज के ही दिन ग्रामोफोन का आविष्कार हुआ था। वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम में बच्चों के जानकारी एवं उत्साहवर्धन हेतु वैज्ञानिक डा0 ए0पी0जे0 अव्दुल कलाम, बीरबल साहनी, डा0 हरगोविन्द खुराना, आर्य भट्ट, सत्येन्द्र नाथ बोस, सुब्रमन्यन चन्द्रशेखर, सी0बी रमन, होमी जहांगीर बाबा, शांति स्वरूप भटनागर, एवं राजा रमन्या जैसे महान वैज्ञानिकों के चित्र भी लगाये गये थे। इसमें जिला समन्वयक, जिला विज्ञान क्लब श्रीमती निशा यादव, अभिषेक सिंह, सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक एवं छात्र-छात्राओ ने भाग लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे