Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

निशुल्क चिकित्सा शिविर में 532 मरीजों की हुई जांच


■ सेंगर चौराहे पर आयोजित शिविर में मरीजों दी गई निशुल्क दवाएं

बनारसी चौधरी
बेलहर,संतकबीरनगर। वर्गो यूएपी फार्मा के तत्वधान पर आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर में 532 मरीजों का जांच हुआ और उन्हें निशुल्क दवा भी दी गई। इस शिविर का शुभारंभ डा. सी. एस. चौधरी ने फीता काट कर किया। इस शिविर में क्षेत्र के साथ ही अन्य जिलों से भी मरीज आकर अपना उपचार करवाया।
    बेलहर विकास खण्ड के बेलवासेंगर चौराहे पर वर्गो यूएपी फार्मा के तरफ से निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ संजीवनी चिकित्सालय डायरेक्टर डा. सी. एस. चौधरी ने फीता काट कर किया। इस अवसर पर डा चौधरी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा ग्रामीण आंचल में लोगों में जागरूकता का अभाव है इस कारण लोग गंभीर बीमारियों को भी हल्के में लेकर अपनी जान जोखिम में डालते है। उन्होंने आए हुए लोगों को बताया कि इलाज हमेशा रजिस्टर्ड डाक्टर से करवाए और थोडी समस्या होने पर ही उसका जांच करवाएं जिससे वह गंभीर न होने पाए। उन्होंने कहा ऐसे शिविर गरीबों के लिए वरदान से कम नही है। यह एक प्रकार का सेवा भाव है जो हमेशा होना चाहिए। शिविर में आए डा. सुनिल कुमार, डा. विजय कुमार चौधरी आदि ने 532 मरीजों का उपचार किया और निशुल्क दवा भी दिया गया। इस अवसर पर डा विशाल चौधरी, राजन श्रीवास्तव, मंजू चौधरी, सूर्यप्रकाश, रूपेश यादव, बुध्दिराम, घनश्याम लोधी, रविन्द्र कुमार, शिवसागर पाठक, रविप्रकाश, गंगाराम आदि लोग मौजूद रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे