Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बिना चिकित्‍सक की सलाह के किसी तरह के बुखार में न खाएं कोई दवा


■ विशेष परिस्थितयों में केवल पैरासीटामाल का ही प्रयोग करें
■ बच्‍चों को पहनाएं फुल आस्‍तीन के कपड़े, लगाएं मच्‍छरदानी

आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। जिला मलेरिया अधिकारी अंगद सिंह ने कहा कि किसी को किसी भी तरह का बुखार हो वह बिना चिकित्‍सकीय सलाह के कोई भी दवा न खाए। अगर कोई विशेष परिस्थिति हो तो केवल पैरासीटामाल का ही प्रयोग करें। यही नहीं बच्‍चों को फुल आस्‍तीन के कपड़े पहनाएं, ताकि उन्‍हें मच्‍छर न काट सकें।
 डेंगू बुखार व अन्‍य संक्रामक रोगों से जागरुकता के लिए 16 नवम्‍बर से लेकर 30 नवम्‍बर तक चलाए जा रहे विशेष संचारी रोग नियन्‍त्रण अभियान को लेकर कही। उन्‍होने बताया कि डेंगू ज्‍वर को लेकर काफी सतर्कता बरती जा रही है। इसे लेकर जिला अस्‍पताल व अन्‍य प्राथमिक व सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्रों में डेंगू वार्ड बनवाया गया है। साथ ही साथ जिला व ब्‍लाक स्‍तरीय टीमों के द्वारा लोगों को जागरुक किया जा रहा है। जनता को यह बताया जा रहा है कि वे डेंगू को लेकर भय की स्थिति में न रहें। क्षेत्र में जलभराव की स्थिति न होने दें। न ही घरों में कूलर, फूलदान, फ्रीज की ट्रे तथ अन्‍य जगहों पर सफाई रखें तथा इनकी दैनिक व सा‍प्‍ताहिक सफाई भी करते रहें। ताकि वहां पर मच्‍छर न पनपने पाएं। मच्‍छरदानी लगाएं तथा शरीर के खुले अंगों पर सरसो का तेल लगाएं।

अस्‍पतालों में बनवाया गया डेंगू वार्ड

डेंगू को गंभीरता से लेते हुए जिला चिकित्‍सालय के साथ ही सीएचसी व पीएचसी में डेंगू वार्ड बनाया गया है। इस वार्ड में डेंगू की दवाओं के साथ ही साथ मच्‍छरदानी युक्‍त बेड भी बनवाया गया है।

बुखार हो तो तुरन्‍त पहुंचे अस्‍पताल

जिला मलेरिया अधिकारी अंगद सिंह ने कहा कि अगर बुखार की स्थिति हो तो तुरन्‍त ही नजदीकी प्राथमिक या सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र पर पहुंचें तथा इलाज कराएं। अगर कोई साधन नहीं मिलता है तो एम्‍बुलेन्‍स के लिए 102 या 108 नम्‍बर डायल करके एम्‍बुलेन्‍स के जरिए ही जिला अस्‍पताल पहुंचें। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे