आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। मेंहदावल विकास खंड के अनेको ग्राम पंचायतों का वर्तमान में विकास के कार्यो का सोशल ऑडिट टीम द्वारा किया जा रहा है। जिससे ग्राम पंचायत के प्रधान द्वारा किये गए विकास कार्यो में अनियमिता को उजागर करने का शासन द्वारा प्रयास किया जा रहा है। जिसमे ग्रामीण भी अपने साथ हो रहे अन्यायपूर्ण कार्यो की शिकायत करते रहते है। इसीकड़ी में मेंहदावल विकास खंड के ग्रामपंचायत इमलीडीहा में अनेको ग्रामीणो ने सोशल ऑडिट टीम से शिकायत करते हुए बताया कि हमारे लिए आये सरकारी सुविधाओं को प्रधान द्वारा गबन कर लिया जाता है। सभी ग्रामीणो ने सोशल ऑडिट टीम शिकायत पत्र देते हुए कहा कि हम लोगो का पासबुक, मजदूरी का पैसा, आवास आदि का पैसा घर हमे बुलवाकर हम लोगो का अंगूठा लगवा कर प्रधान द्वारा निकलवा लिया जाता है। जिससे हम लोग कोई भी सरकारी लाभ नही मिल पाता है। जिसपर कार्यवाही हेतू सभी ग्रामीणो ने एक सुर से प्रधान के इस अनुचित कार्य को बंद करवाकर हमारे पैसे को दिलवाया जाए। साथ ही इस अनुचित कार्य पर कार्यवाही भी किया जाए। इस बाबत शिकायत कर्ताओं में उर्मिला, कुसमती, रेखा, कोइला आदि ग्रामीण शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ