Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों के निस्तारण के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा


आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। अपर जिलाधिकारी रणविजय सिंह की अध्यक्षता में जनपद में आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों के निस्तारण की समीक्षा कलेक्ट्रेट सभागार में की गयी। समीक्षा के दौरान बिन्दुवार मा0 मुख्यमंत्री संदर्भ, शासन के संदर्भ, मा0 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन संदर्भ, जिलाधिकारी संदर्भ सहित तहसील, विकास खण्ड स्तर पर लम्बित प्रकरणों/शिकायतों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये गये। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि सभी प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करते हुए आख्या आॅनलाइन अपलोड किया जाए। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर दर्ज सभी संदर्भो की मानीटरिंग शासन द्वारा निरन्तर की जाती है और इस संबंध में आगामी 23 नवम्बर को मा0 मुख्यमंत्री जी वीडियों काॅफ्रेसिंग भी निर्धारित है। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा कि उनके विभाग से संबंधित किसी भी स्तर पर यदि कोई प्रकरण/शिकायत संदर्भ लम्बित है तो उसे तत्काल निस्तारित कराते हुए आख्या से अवगत करायें। तहसील स्तर पर लम्बित आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र एवं विकास खण्ड स्तर पर लम्बित जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र के प्रकरणों को भी निस्तारित कराने के निर्देश दिये गये। अपर जिलाधिकारी ने आई0 जी0 आर0 एस0 की बैठक में बिना सूचना के अनुपस्थित रहें विभागीय अधिकारियों का वेतन आहरण रोकने के निर्देश दिये गये। एक अन्य बैठक में अपर जिलाधिकारी रण विजय सिंह ने सैनिक बन्धु की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जनपद में भूतपूर्व सैनिकों, सैनिक विधवाओं, से जुडी किसी प्रकार की समस्या/शिकायत का समाधान तत्काल कराये जाने का निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिये।बैठक में शस्त्र लाइसेंस, राशन कोटा एवं गैस तथा जमीनी विवाद से संबंधित कुल 23 प्रकरण प्रस्तुत किये गये जिसमें प्रकरणवार अपर जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा की गयी एवं आवश्यकतानुसार संबंधितों को उसके गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में सैनिक श्री राम नरायन सिंह, डी0पी0 यादव, सूर्यनाथ मौर्य, नागेन्द्रनाथ दूबे, सर्वजीत चैधरी, राम मिलन गुप्ता, श्रीमती इन्द्रावती देवी, रामशंकर पाल, हवलदार आदि उपस्थित रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे