Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

छठ पर्व के तीसरे दिन व्रतियों ने डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य


आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। मेंहदावल नगर में बीते कई सालों से छठ महापर्व की अपने महिमा से पूरे मेंहदावल क्षेत्र में भी प्रसार हो गया है। जिससे अब सैकड़ो परिवारों में यह महापर्व को पूरे उत्साह से मनाया जा रहा है। इसीक्रम में बीते गुरुवार को अपने भव्य स्वरूप में आरम्भ हुआ। छठ महापर्व के तीसरे दिन मेंहदावल नगर के ठाकुर द्वारा पोखरा, पक्के पोखरा, गंगासागर पोखरा, गगनई  आदि तमाम अन्य घाटो पर महिलाएं अपने परिजनों के साथ डूबते सूर्य को अर्घ्य देने आयी। जहाँ पर इस महापर्व पर को लेकर पोखरों के चंहुओर धूमधाम से अपने पूरे उत्कर्ष में आज अस्ताचलगामी सूर्य की वंदन पूजन को व्रती महिलाओं द्वारा किया गया। बिना पुरोहित के पूरी तरह से प्रकृति की वंदना से यह संदेश समाज को भी यह छठ पर्व दे रहा है कि हमारी संस्कृति द्वारा प्रकृति के रक्षा का प्रदर्शित करता है। शनिवार को तीसरे दिन में मेंहदावल नगर में सैकड़ो परिवार की महिलाओं ने पूरे श्रद्धा, आस्था एवं अटूट विश्वास से घर से निकलकर अपने अपने क्षेत्र के पोखरों एवं घाटो पर विधिवत पूजन अर्चन किया गया। इस अवसर पर ठाकुर द्वारा मोहल्ले के सभासद प्रतिनिधि बृजेश कुमार सहित मोहल्ले के अनेको लोगो द्वारा सुबह के समय पोखरे में व्याप्त जलकुंभी आदि गंदगी को साफ किया गया। इस अवसर पर सभासद प्रतिनिधि द्वारा कहा गया कि अब यह पर्व बिहार ही नही भारत के सभी जगहों पर भी छा गया है। बिहार पूर्वांचल सहित भारत के कोने कोने पर मनाया जा रहा है। मेंहदावल स्थित ठाकुर द्वारा मोहल्ले के रामजानकी मंदिर पोखरे में मोहल्ले से नही अगल बगल के ग्राम के भी अनेको महिलाओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर विधिवत पूजन किया गया। इस तरह से अनेक बातो को सभासद प्रतिनिधि द्वारा कहा गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे