तरीकत हुसैन
लोहरौली,संतकबीरनगर। विकास खण्ड सेमरियावां कला क्षेत्र के दुधारा में स्थित ए.एच.एग्री इंटर कालेज में स्काउटिंग तीन दिवसीय स्काउट/गाइड प्रशिक्षण शुरू। मंगलवार को विकास खण्ड सेमरियावां कला क्षेत्र के दुधारा में स्थित ए.एच.एग्री.इंटर कालेज में तीन दिवसीय स्काउट/गाइड प्रशिक्षण प्रारम्भ हुआ। प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए उ.प्र. माध्यमिक शिक्षक संघ के मण्डलीय मंत्री संजय द्विवेदी ने कहा कि स्काउट/गाइड मन, वचन व कर्म से शुद्ध होता है। स्काउटिंग से छात्र-छात्राओं में अनुशासन व राष्ट्र प्रेम की भावना बढ़ती है। स्काउट प्रशिक्षण छात्र-छात्राओं को विश्वशनीय, वफादार और विनम्र बनाता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य मुनीर आलम व संचालन कमर आलम ने किया। प्रधानाचार्य मुनीर आलम ने आगन्तुक अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि स्काउट बच्चों को अनुशासित और आत्म निर्भर बनाता है। मुश्किलों में जीवन गुजारने की कला हम स्काउट से ही सिख सकतें हैं। प्रशिक्षक जिला संगठन आयुक्त रमेश यादव ने स्काउट/गाइड प्रार्थना, झंडा गीत, स्काउट चिन्ह, स्काउट प्रतिज्ञा, स्काउट नियम की जानकारी दी। प्रशिक्षक विकास कुमार ने सभी प्रशिक्षुओं को स्काउट/गाइड की प्रतिज्ञा व नियम को याद करवाया। इस अवसर पर मुनीर आलम, इस्तियाक अंसारी, संजय द्विवेदी, कमर आलम, जुबैर आलम, मोहम्मद शाहिद, अब्दुल सलाम, ओबैदुल्लाह, मोहम्मद युनश, सुफियान अहमद, जुनैद अहमद, कृष्ण दत्त पांडेय, अभिषेक पांडेय, कमरुल हसन, सवीह अहमद, रफी अहमद सहित अन्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ