दुर्गा सिंह पटेल/सुनील कुमार गौड़
मसकनवा (गोंडा):सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टि से पुलिस ने मसकनवा कस्बे में पैदल मार्च किया। इस दौरान फुटपाथों से अतिक्रमण हटाया गया। तथा संदिग्धों की तलाशी ली और लहरिया बाइकर्स को चेतावनी दी।
बढ़ती अपराधिक घटनाओं के बाद पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर व क्षेत्राधिकारी मनकापुर एस के रवि के निर्देश पर मसकनवा चौकी प्रभारी राजकुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस के जवानों ने पैदल मार्च किया। इस दौरान पुलिस ने ट्रिपल राइडर और लहरिया बाइकर्स को चेतावनी दी तथा संदिग्धों को चेतावनी दी। पुलिस ने मसकनवा गौराचौकी मार्ग के मसकनवा बाजार में फुटपाथों पर फैले अतिक्रमण को भी हटवाया तथा अतिक्रमणकारियों को सख्त हिदायत दी कि वह फुटपाटों पर अतिक्रमण न करें।
इस मौके पर प्रदीप दुबे,अजय निषाद,दीपेन्द्र प्रताप सिंह,रामू सिंह,विजयशंकर रॉय, गोविंद,सहित आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ