अमरजीत सिंह
अयोध्या। शिक्षा क्षेत्र पूर्व माध्यमिक प्राथमिक विद्यालय के लगभग पांच सौ छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया।दो घंटे की होने वाली परीक्षा को लेकर छात्र छात्राओं के साथ अभिभावकों मे जिज्ञासा की स्थिति बनी रही।दुसरे विद्यालयों से आए प्रवेक्षको की निगरानी मे इम्तिहान होने के कारण अधिकतर प्रधानाध्यापको/अध्यापिकाओ मे ग्रेडिंग को लेकर बेचैनी छाई रही।सभी को अपने अपने विद्यालय के ग्रेड तथा ग्रेड कम होने की स्थिति मे कोई कार्यवाही न हो जाए बगले झाकते दिखाई दिये। इस बाबत मे सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी सिया राम वर्मा ने बताया कि पहली बार स्कूल ग्रेडिंग आधारित लर्निंग परीक्षा होने के कारण छात्र छात्राओं अभिभावकों शिक्षकों मे अनिश्चितता की स्थिति बनना स्वाभाविक है।लेकिन इस परीक्षा मे हिन्दी अंग्रेजी समान्य ज्ञान गणित की परीक्षा से शिक्षण कार्य की गुणवत्ता तथा बच्चों को समान्य ज्ञान की बढोतरी तो होगी ही साथ ही शासन की मंशानुरूप निजी विद्यालयों की तर्ज पर परीषदीय विद्यालयों को माडल शिक्षा दिलाने मे सहायता मिलेगी।इसको लेकर प्राथमिक विद्यालय पूरे लोध पूर्व माध्यमिक विद्यालय बडागांव, बरईखुर्द सीबार धौरहरा महोली सहित पांच दर्जन से अधिक विद्यालयों मे लगभग पांच सौ से अधिक परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ