अमरजीत सिंह
अयोध्या । क्षेत्र के अंजरौली स्थित प्रसिद्ध देवस्थान बाबा ब्रह्मदेव पर मंगलवार को 751 दीप जलाकर दीपोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मिल्कीपुर विधायक गोरखनाथ बाबा रहे।
श्री राम जन्मभूमि मामले में सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के स्वागत के क्रम में दिल्ली के भाजपा नेता धमेन्द्र पाण्डेय के संयोजन में दीपोत्सव कार्यक्रम मनाया गया। प्रसिद्ध देवस्थान बाबा ब्रह्मदेव पर एक साथ 751 मिट्टी के दीपों को मिल्कीपुर विधायक गोरखनाथ बाबा व दशरथ गद्दी अयोध्या के महंथ बृजमोहनदास ने प्रज्ज्वलित किया। मुख्य अतिथि विधायक गोरखनाथ बाबा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अब रामराज की परिकल्पना साकार हो रही है फैसले के दिन नौ नवम्बर को पूरे प्रदेश में एक भी आपराधिक मामला नही दर्ज हुआ है। हिन्दू संस्कृति में राम द्वारा किया गया आदर्श शासन रामराज्य के नाम से प्रसिद्ध है। वर्तमान समय में रामराज्य का प्रयोग सर्वोत्कृष्ट शासन या आदर्श शासन के प्रतीक के रूप में माना जाता है। वैश्विक स्तर पर रामराज्य की स्थापना गांधीजी की चाह थी। गांधीजी ने भारत में अंग्रेजी शासन से मुक्ति के बाद ग्राम स्वराज के रूप में रामराज्य की कल्पना की थी जो अब साकार हो रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ