अमरजीत सिंह
अयोध्या। रसोई गैस के दामों में 3 महीने में लगातार तीसरी बार की गई भारी वृद्धि के विरोध में कांग्रेस ने जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव व महानगर अध्यक्ष सुनील पाठक की अगुवाई में प्रदर्शन कर उक्त वृद्धि को वापस लेने हेतु महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी के माध्यम से भेजा गया। कांग्रेस प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने बताया प्रदर्शन के पूर्व उपस्थित कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस के सदस्य राजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा जनमानस पर महंगाई का एक और बोझ डाला है। कांग्रेस पार्टी आम आदमी के हित में जनविरोधी सरकार के विरुद्ध अपना संघर्ष जारी रखेगी। इस दौरान अध्यक्ष श्री यादव,महानगर अध्यक्ष सुनील पाठक,पूर्व जिला अध्यक्ष रामदास वर्मा,पीसीसी सदस्य मोहम्मद शरीफ, एआईसीसी सदस्य उग्रसेन मिश्रा,जिला कोऑर्डिनेटर दिनेश सिंह,पीसीसी सदस्य महेश वर्मा,बृजेश सिंह चौहान,शिवपूजन पाण्डेय,युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष संजय तिवारी,उमेश उपाध्याय ने कहा घरेलू रसोई गैस के दामों में ₹76.5 पैसे एवं कमर्शियल गैस के दामों में ₹193 बढ़ाकर जनमानस की कमर तोड़ दी है आम जनता महंगाई को भूल जाए इसीलिए कभी मंदिर कभी राष्ट्रवाद के नाम पर उन्हें गुमराह करती रहती है परंतु जनता अब इनके धोखे में आने वाली नहीं है इस अवसर पर जगदीश श्रीवास्तव,एसपी चौबे,महंत जय मंगलदास,छवि राज यादव,दिनेश यादव,मोहम्मद अहमद टीटू,नंद कुमार सोनकर,रामसागर रावत,विजय यादव,भीम शुक्ला,अवधेश तिवारी,हृदय नारायण मिश्रा,सौरभ सिंह,राकेश यादव,संदीप यादव,अतुल सिंह,विनोद गुप्ता,राकेश गुप्ता,चंचल सोनकर,विनोद यादव,सुभाष पाल,वीरेंद्र सैनी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ