राजकुमार शर्मा
बहराईच :- सीमावर्ती जिला बहराईच के रूपईडीहा के श्री राम जानकी इंटर कालेज के प्रांगण मे खाद्य सुरक्षा व औषधि विभाग की ओर से बहराइच से आये खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने आज दोपहर मे विद्यार्थियों को ईट राइट प्रोग्राम के तहत स्वस्थ रहने के अनेकों नियम बताये। अधिकारियों ने थोड़ा नमक, थोड़ी चीनी, थोड़ा तेल व थोड़ा खाने की सलाह दी। रिफाइंड के स्थान पर उन्होने सरसों, नारियल व मूंगफली आदि तेलों के लेने की सलाह दी। उन्होने कहा कि यह केन्द्र सरकार की योजना है। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने यह भी बताया कि इसके लिए भारत सरकार गांव गांव तक यह संदेश पहुंचाना चाहती है। जिससे गांव के लोग भी स्वस्थ रह सके। ईट राइट इण्डिया प्रोग्राम के तहत इस कार्यक्रम मे एनजीओ व विद्यालयों को सर्वप्रथम शामिल किया गया है। पूछने पर इन अधिकारियो ने यह भी बताया कि बहराइच जिलें मे इस उद्देश्य हेतु दो टीमे बनायी गयी है। सन् 2018 मे भारत सरकार ने यह प्रोग्राम लागू किया गया था। अब मोदी सरकार इसे जन-जन तक पहुंचाना चा रही है। खाद्य सुरक्षाधिकारी डा. विश्राम यादव, एस.पी.एन. सिंह व राजेन्द्र प्रसाद ने उपस्थित लगभग दो सौ छात्र छात्राओं को स्वस्थ रहने के टिप्स दिए। सुरक्षाधिकारियों ने विद्यार्थियों को अखाद्य वस्तुए न खाने की भी शपथ दिलायी। इस अवसर पर प्राचार्य हरीशचन्द, अध्यापक पीपी वर्मा, जेके सिंह, आरके श्रीवास्तव, आरएस वर्मा, एपी श्रीवास्तव, पीके मिश्रा, एपी पाठक, केके वर्मा, वीके पाठक आदि अध्यापक भी मौजूद रहे। इस अवसर पर भारी संख्या मे क्षेत्रीय लोग भी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ