अखिलेश्वर तिवारी/वेद मिश्र
उगते सूरज को अर्घ्य के साथ छठ महापर्व हुआ संपन्न
बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर में डाला छठ पूरे हर्षोल्लास के साथ परंपरागत तरीके से मनाया गया ।रविवार की सुबह उगते सूरज को अर्घ देने के साथ महापर्व का समापन हो गया । तीन दिनों तक चलने वाले डाला छठ पर्व को अब बलरामपुर में भी बड़ी संख्या में लोग मनाने लगे हैं । जिले के कई हिस्सों में डाला छठ मनाए जाने की सूचना मिल रही है ।
जानकारी के अनुसार बिहार तथा पूर्वांचल में मनाए जाने वाला डाला छठ पर्व विगत कुछ वर्षों से बलरामपुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मनाया जाने लगा है । गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी जिला मुख्यालय तथा तुलसीपुर तहसील मुख्यालय पर छठ पर्व पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । जिला मुख्यालय के झारखंडी सरोवर, राप्ती नदी तथा बलरामपुर चीनी मिल के दुर्गा मंदिर परिसर में स्थित सरोवर पर बड़ी संख्या में व्रतधारी महिला पुरुष शनिवार की शाम अस्लच गामी सूरज को अर्घ्य दिया और रविवार की भोर में उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ व्रत का समापन हुआ । सूर्य को अर्घ्य देने के उपरांत तमाम ऋतु फल तथा विशेष प्रकार के पकवानों से छठ माई का भोग लगाया गया और इन्हीं प्रसाद से व्रत का समापन व्रत धारियों ने किया । डाला छठ का पर्व संतान तथा परिवार की रक्षा के साथ-साथ सुख समृद्धि और दीर्घायु की कामना तथा निरोगी काया की कामना को लेकर किया जाता है ।पहले पर्व केवल बिहार में मनाया जाता था । धीरे-धीरे जहां-जहां बिहार के लोग पहुंचे, सभी जगह डाला छठ का प्रचलन शुरू हुआ । बलरामपुर में छठ पर्व के लिए स्थानीय लोगों द्वारा विशेष व्यवस्थाएं भी की गई थी । गाजे-बाजे के साथ लोग अपने घरों से सरोवर तक गए और वहां विधि विधान के साथ छठ माई का पूजन किया । बलरामपुर चीनी मिल के शिव मंदिर परिसर में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने महापर्व का पूजन किया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ