दुर्गा सिंह पटेल
मनकापुर गोंडा: गेटमैन की सतर्कता से एक बड़ा रेल हादसा होते-होते बच गया| गेटमैन के इस सराहनीय कार्य की सराहना मनकापुर जंक्शन पर करते हुए स्टेशन अधीक्षक ने गेटमैन को सम्मानित किया है |
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार रात्रि 10:00 बजे मनकापुर जंक्शन पर डाउन दिशा में जाने वाली अवध आसाम एक्सप्रेस रुकने के बाद चली और रेलवे स्टेशन के पास स्थित गेट संख्या 243 से गुजरने लगी तब गाड़ी पास करा रहे गेटमैन अरविंद कुमार को खट खट की आवाज के साथ कुछ अनहोनी का आभास हुआ| बिना समय गवाएं गेटमैन ने इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी| सूचना देने के बाद गेटमैंन ने स्वयं मौके का जांच किया गया तो पैरों तले जमीन खिसक गई | जांच में पाया कि डाउन लाइन टूटी हुई है | गनीमत रही कि अवध आसाम एक्सप्रेस की गति अत्यंत कम होने के कारण सुरक्षित गुजर गई|
मामले से स्टेशन मास्टर ने कंट्रोलर व इंजीनियरिंग विभाग को अवगत कराया| तत्काल इंजीनियरिंग विभाग के कर्मियों द्वारा रेल लाइन की मरम्मत कर आस्था ईगत प्रबंधन के साथ गाड़ी चलाने की अनुमति दी|
गेटमैन की सतर्कता से टली बड़ी अनु के लिए स्टेशन अधीक्षक प्रभाकर पांडे द्वारा रात्रि में ही गेटमैन को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया |
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ