अमरजीत सिंह
अयोध्या।राम जन्मभूमि पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद शुक्रवार को पहली बार रामलला का दर्शन करने पहुंचे भाजपा के फायर ब्रांड नेता और बजरंग दल के संस्थापक विनय कटियार ने कहा कि उन्होंने रामलला से कहा है कि 'यह बहुत दिन से इस प्रकार की स्थिति थी इसमें आप बदलाव देखेंगे। आप और आशीर्वाद दीजिए। जिससे जल्दी काम शुरू हो।'
श्री कटियार ने कहा कि दर्शन के लिए वर्तमान में रामलला के यहां की व्यवस्थाएं भी ठीक हैं।जैसा है जो भी है,लेकिन निर्माण में समय लगेगा। ट्रस्ट अच्छा बनेगा बढ़िया बनेगा। जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए श्री राम जन्म भूमि न्यास पहले से है और आज भी विद्यमान है। उसी में थोड़ा बदलाव करते हुए सरकारी ट्रस्ट बन जाएगा और काम शुरू हो जाएगा। राम मंदिर बहुत दिव्य और भव्य बनेगा। यह सोमनाथ की तर्ज पर ही बनेगा। उन्होंने कहा कि सुप्रीम फैसले के बाद रामलला का दर्शन करने के बाद उनको बड़ी खुशी की अनुभूति हुई। दर्शन कर बहुत अच्छा लगा। उन्होंने कहा कि अब दिन आ गया है राम मंदिर को भव्यता और दिव्यता देने का। ट्रस्ट बनाने का काम प्रधानमंत्री को तय करना है जितनी जल्दी ट्रस्ट बन जाएगा इतनी जल्दी यहां पर काम की शुरुआत हो जाएगी और इस भूचाल जंजाल से मुक्त मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि नए राम मंदिर का रास्ता भी दूसरी जगह से होगा। कटियार ने कहा कि मैं समझता हूं कि यहां सब दर्शन तो कर ही रहे हैं अच्छे से। दर्शन पूजन में किसी को कोई कठिनाई नहीं हो रही है। भव्य राम मंदिर बनने तक यह चलता रहेगा, क्योंकि निर्माण कार्य में समय लगता है और उनका मानना है कि जितनी जल्दी हो सकेगा केंद्र सरकार भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य प्रारंभ कराएगी। हालांकि उन्होंने कहा कि भव्य राम मंदिर का निर्माण कब पूरा होगा यह राम लला जाने? लेकिन काम अच्छा होगा और जल्दी होगा। इस दौरान उनके साथ भाजपा नेता आदित्य नारायण मिश्र, कृष्ण कुमार पांडेय खुन्नू, नागेंद्र सिंह,चंद्र प्रकाश मिश्रा समेत अन्य मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ