अखिलेश्वर तिवारी
बालक एवं बालिका वर्ग में अलग-अलग आयु तथा भार वर्ग के खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग
बलरामपुर।। जनपद बलरामपुर मुख्यालय के सेंट जेवियर हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में सीबीएससी बोर्ड नई दिल्ली के सौजन्य से सीबीएससी राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का शुभारंभ गुरुवार को ओमान तथा कतर देश के बीच खेले गए मैच के साथ हुआ । मैच का शुभारंभ जिले के पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा विद्यालय के निदेशक एसपी आनंद तथा प्रधानाचार्य डॉ नितिन शर्मा ने कराया।
आज के प्रतियोगिता का पहला मैच ओमान की टीम ने अपने नाम किया । आयोजन सचिव एसपी आनंद तथा प्रधानाचार्य डॉ नितिन शर्मा ने बताया कि इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश के सभी प्रदेशों मे संचालित सीबीएसई विद्यालयों तथा विश्व के 29 देशों में संचालित सीबीएससी बोर्ड के विद्यालयों में से अट्ठारह देश के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं । आज का पहला मैच ओमान तथा कतर के बीच खेला गया जिसमें ओमान की टीम विजय रही। उन्होंने बताया कि अलग-अलग भार वर्ग में अलग-अलग भार वर्ग के आज कुल 48 मैच खेले गए ।
आयोजन समिति के तकनीकी सहायक जिया उल हक ने बताया कि आज के मैच में अंडर 14, अंडर 17, अंडर 29, अंडर 33 अंडर 41 तथा अंडर 44 आयु वर्ग में अलग-अलग भार वर्ग के 48 मैच खेले गए । प्रतियोगिता में खेले गए फाइनल मैच के अंतर्गत बालक वर्ग में अंडर-19 के तहत 54 केजी भार वर्ग में स्वर्ण पदक वेस्ट जोन के वैभव कुशवाहा, रजत पदक सेंट्रल जोन के दीपक कुमार, कांस्य पदक साउथ जोन के मोहित तथा नार्थ जोन 2 के पारस सिंह ने हासिल किया । इसी वर्ग में 87 किलोग्राम भार वर्ग से स्वर्ण पदक फार ईस्ट जोन के यस अवाना, रजत पदक सेंट्रल जोन के स्वामी, कांस्य पदक दोहा कतर के अहमद ओसमान तथा सेंट्रल जोन के सोफिल सिंह ने हासिल किया । बालिका वर्ग के अंडर 14 आयु वर्ग के 33 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक साउथ जोन 2 की सपना वी, रजत पदक नार्थ जोन के अरीशा चौधरी, कांस्य पदक होस्ट जोन के यशस्विनी शर्मा तथा कृष्णा शाखा ने हासिल किया है । मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक ग्राउंड पर मौजूद रहे। मैच के तकनीकी सहायक जियाउल हसमत ने बताया कि संपूर्ण प्रतियोगिता के पी एन पी तकनीक के आधार पर संचालित की जा रही है । इस तकनीक की खासियत है की कैमरे के सामने प्रतियोगिता आयोजित होती है और प्रतियोगी खिलाड़ियों के हेलमेट सूज तथा पैड्स में सेंसर लगे होते हैं । इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम सेंसर को सर्च करके प्रत्येक शॉट्स पर मार्क प्रदान करता है तथा उसी सिस्टम से विनर की घोषणा भी की जाती है । यह तकनीक पूर्णतया निष्पक्ष तथा विवाद से रहित मानी जा रही है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ