दुर्गा सिंह पटेल/सुनील कुमार गौड़
मसकनवा (गोंडा)।भारत के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी त्रिलोकचंद्र ब्रह्मचारी उर्फ पहाड़ी बाबा की 42 वी पुण्यतिथि मसकनवा में उनके समाधि स्थल पर मनाया गया।झंडा रोहण किया गया। मुख्य अतिथि भगवान घनश्याम महराज की जन्मस्थली स्वामिनारायण मंदिर छपिया के कोठरी ब्रम्हचारी स्वामी हरिस्वरूपा नंद महाराज और एस डी एम रमा कांत वर्मा धर्म वीर आर्य चन्द्र नारायण शुक्ला शैलेन्द्र पाण्डेय ने समाधि स्थल पर चादर चढ़ाकर पुष्प अर्पित किया गया।पुण्य तिथि पर एक सभा का आयोजन किया गया।
सभा की अध्यक्षता पंडित चन्द्र नारायण शुक्ला व संचालन सामजसेवी धर्मवीर आर्य ने किया।सभा को सम्बोधित करते हुए स्वामी नारायण छपिया मंदिर के स्वामी हरिस्वरूपानंद जी ने कहा की ऐसे महान पुरषों के बताये हुए रास्ते पर चलना ही इनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।उपजिलाधिकारी मनकापुर ने कहा की इनके योगदान को भुलाया नही जा सकता है। उन्होने पुण्यतिथि के अवसर पर उपस्थित लोगों से बाजार गॉवो में साफ-सफाई रखने की भी बात कही।सभा को पूर्व ब्लॉक प्रमुख शैलेन्द्र पाण्डेय,राकेश वर्मा,रेखा श्रीवास्तव,पूरनचंद गुप्ता,अरुण प्रकाश वर्मा, खगेन्द्र जनवादी,भरतलाल त्रिपाठी,आनंद सिंह,डॉ बी एन शर्मा,नीरज गुप्ता,पंडित हनुमानदीन बेधड़क,आदि ने संबोधित किया।इस अवसर पर राम जानकी मंदिर में एक विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगो ने प्रसाद ग्राहण किया।
इस मौके पर चौकी प्रभारी मसकनवा राजकुमार सिंह,सुधांशु बसंत, दीपेंद्र सिंह,अजय निषाद,गोविंद,शहजाद अली,आशीष सिंह,राम सुभावन वर्मा,सुनील गौड़, सहजाद, मैराज,आशीष सिंह, दीपक वर्मा आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ