Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पुलिस अधीक्षक ने एक साथ दिया सुझाव व चेतावनी




अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर।।  जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के सेंट जेवियर हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में चल रहे सीबीएससी राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में शुक्रवार के दोपहर बाद खिलाड़ियों, उनके अभिभावकों तथा पुलिस के बीच टकराव के बाद पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर आज सभी मौजूद खिलाड़ियों, अभिभावकों तथा आयोजकों को सुझाव के साथ-साथ चेतावनी भी दी है  । 

                   जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक शनिवार को सेंट जेवियर कॉलेज के कंपटीशन स्थल पर पहुंचे और उन्होंने बाकायदा एलाउंसमेंट करते हुए वहां उपस्थित सभी लोगों से अनुशासन बनाए रखने की अपील की । उन्होंने कहा कि विदेशों अथवा भारत के विभिन्न प्रदेशों से आने वाला प्रत्येक खिलाड़ी व उनके साथ आने वाले कोच, मैनेजर तथा अभिभावक यहां पर अतिथि हैं। अतिथियों का सम्मान करना हमारी परंपरा है जिसका  निर्वाहन हम सभी कर भी रहे हैं । उन्होंने सख्त लहजे में चेतावनी भी दी कि अतिथि का भी कर्तव्य बनता है कि वह अनुशासन में रहते हुए यहां के सिस्टम को क्षति न पहुंचाए। उन्होंने कहा कि हम किसी भी दशा में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं कर सकते । अनुशासन तोड़ने वाला चाहे जितना  प्रभावशाली ही क्यों ना हो कार्यवाही अवश्य की जाएगी। उन्होंने शुक्रवार की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि यह घटना काफी दुर्भाग्यपूर्ण थी कि एक संभ्रांत परिवार की महिला द्वारा एक महिला पुलिस कांस्टेबल के साथ दुर्व्यवहार किया गया । तमाम दबाव है उनके ऊपर कार्यवाही ना करने के लिए, सभी को दरकिनार करते हुए उन्होंने पीड़ित पुलिसकर्मी के तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कराया। उन्होंने मौजूद सभी दर्शकों, खिलाड़ियों, उनके कोच, टीम के मैनेजर  तथा आयोजक मंडल से अपील किया कि शांतिपूर्ण तरीके से आयोजन को संपन्न कराएं । आयोजन को सफल बनाने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से उनके साथ है । किसी भी प्रकार की कोई समस्या होती है तो पुलिस अधिकारियों से संपर्क करें । कानून अपने हाथ में लेने की कोशिश कोई भी ना करें । आपको बता दें कि शुक्रवार को दो टीमों के बीच मैच चल रहा था, उसी समय मैच में हार जीत के निर्णय को लेकर दोनों टीमों के कोच आमने-सामने आ गए। कोच के सामने आते ही समर्थक व खिलाड़ी भी आमने-सामने हो गए । मामले को बढ़ता देख पुलिस ने हस्तक्षेप किया । सभी को अलग किया गया और भीड़ को पीछे धकेला गया। इसी धक्का-मुक्की में महिला पुलिसकर्मी अनामिका द्वारा दिल्ली के एक परिवार के किसी सदस्य को थप्पड़ मारा गया, जिसके विरोध में कई महिलाएं आगे आई तथा शालिनी चौधरी नामक महिला ने पुलिस कांस्टेबल अनामिका के ऊपर भी हाथ छोड़ दिया । घटना से आहत होकर मौजूद पुलिसकर्मियों ने मामले को शांत कराते हुए थप्पड़ मारने वाली महिला को हिरासत में ले लिया। घंटों जद्दोजहद के बाद अनामिका की ओर से दिए गए तहरीर पर मामला पंजीकृत कर हिरासत में ली गई महिला को 41 की नोटिस देकर छोड़ दिया गया। इसी पूरे घटनाक्रम के बाद आज पुलिस अधीक्षक ने कार्यक्रम स्थल पर जाकर सभी को सुझाव तथा चेतावनी दिया है । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे