Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

विधि विधान के साथ 289 जोडों का सम्पन्न हुआ सामूहिक विवाह


शिवेश शुक्ला 
 प्रतापगढ | मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन गुरूवार को  कार्यक्रम स्थल विकास खण्ड सदर, मानधाता, सण्ड़वा चन्द्रिका, बिहार, लालगंज, लक्ष्मणपुर, पट्टी, गौरा तथा नगर पंचायत कुण्डा में सम्पन्न हुआ। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में आज विकास खण्ड सदर के परिसर में सांसद संगम लाल गुप्ता, विधायक सदर राजकुमार पाल व मुख्य विकास अधिकारी धीरेन्द्र प्रताप सिंह सहित अधिकारियों व जनप्रतिनिधिगणों ने वैवाहिक अनुष्ठान में 55 वर-वधू (जोड़ो) को अपना आर्शीवाद दिया। इसी प्रकार विकास खण्ड मान्धाता में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विधायक विश्वनाथगंज डा0 आर0के0 वर्मा व जिलाधिकारी मार्कण्डेय ने भी 22 वर-वधू (जोड़ो) को अपना आर्शीवाद दिया। इसी प्रकार विकास खण्ड गौरा में विधायक रानीगंज अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा ने 35 जोड़ों को अपना आर्शीवाद प्रदान किया।मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत विकास खण्ड/जिला पंचायत/नगर पालिका/नगर पंचायत के क्रमशः विकास खण्ड सदर के 23 जोड़े, मानधाता के 22 जोड़े, सण्ड़वा चन्द्रिका के 58 जोड़े, कुण्डा के 14, कालाकांकर के 05, बिहार के 09, लालगंज के 23, लक्ष्मणपुर के 18, सांगीपुर के 02, रामपुर संग्रामगढ़ के 11, पट्टी के 14, मंगरौरा के 24, आसपुर देवसरा के 05, बाबा बेलखरनाथ धाम के 09, गौरा के 20, शिवगढ़ के 06, जिला पंचायत प्रतापगढ़ के 01, नगर पंचायत कटरा मेंदनीगंज के 03, नगर पंचायत प्रतापगढ़ सिटी के 02, नगर पंचायत अन्तू के 09, नगर पंचायत कुण्डा के 06, नगर पंचायत लालगंज के 02, नगर पंचायत पट्टी के 01 तथा नगर पालिका परिषद बेल्हा के 02 जोड़ों का विवाह पूरे विधि विधान के साथ शादी सम्पन्न करायी गयी।मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत सांसद, विधायक एवं जिलाधिकारी सहित अन्य आगन्तुकों ने सम्बन्धित विकास खण्डों में केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डाला व मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना प्रशंसा की व वर-वधू के उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि यह योजना गरीब, असहाय एवं निर्धन व्यक्तियों के पुत्रियों के जीवन में खुशहाली लाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी।मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत कन्या के दाम्पत्य के जीवन में खुशहाली एवं गृहस्थी की स्थापना हेतु सहायता राशि रूपये 51000 प्रदान की जाती है जिसमें रूपये 35000 की धनराशि कन्या के बैंक खाते में अन्तरित की जाती है, विवाह संस्कार के लिये आवश्यक सामग्री (कपड़े, बिछिया, चांदी के पायल एवं सात बर्तन) हेतु रूपये 10000 तथा कार्यक्रम के आयोजन हेतु रूपये 6000 की धनराशि व्यय की जाती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे