अमरजीत सिंह
अयोध्या। जनपद के शहर क्षेत्र स्थित कैंट थाने के नया पुरवा मोहल्ला में चोरों ने एक शिक्षक दंपति के घर का ताला तोड़कर पूरा घर खंगाल लिया। अलमारी और लाकर तोड़ घर में रखे नकदी और जेवरात समेत अन्य कीमती सामानों पर हाथ साफ कर दिया। रविवार को सफाई करने में नौकरानी घर पहुंची तो मामले की जानकारी हुई। शिक्षक दंपति दिल्ली गए हुए हैं।
करण थाना क्षेत्र के नया पुरवा मोहल्ले में शिक्षक दंपत्ति विजय शुक्ला और गीता शुक्ला का मकान है। रविवार की अपरान्ह घर की नौकरानी साफ सफाई के लिए मकान पर पहुंची और मुख्य द्वार का ताला खोल दरवाजा खोलने की कोशिश की तो दरवाजा नहीं खुला। पता चला कि मेन गेट भीतर से बंद है आशंका होने पर उसने झिर्री से भीतर झांका तो पता चला कि भीतर के कमरों का ताला टूटा है और सामान अस्त-व्यस्त है। आसपास के लोगों को मामले की सूचना देकर उसमें पुलिस को बताया और शिक्षक दंपति के रिश्तेदार को मौके पर बुला लिया। मामले की खबर पर फॉरेंसिक टीम और डाग स्क्वायड के साथ पुलिस भी मौके पर पहुंच जांच पड़ताल में जुट गई। घर के सभी कमरों के ताले और अलमारी व लाकर टूटे पाए गए हैं। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष हासिल किया है। बताया गया कि चोर घर से 10 हजार की नकदी और लगभग 7 लाख के जेवरात ले गए हैं।
पुलिस को दी गई शिकायत में इसी थाना क्षेत्र के सदर बाजार निवासी राम अभिलाख ओझा का कहना है कि यह मकान उनकी पुत्री और दमाद का है। दोनों 8 नवंबर को दिल्ली चले गए हैं। मामले की खबर उनको दूरभाष पर दी गई है। चोर घर से क्या-क्या सामान ले गए हैं? इसकी पूरी जानकारी दोनों के दिल्ली से वापस लौटने के बाद दी जाएगी।
क्षेत्राधिकारी नगर अरविंद कुमार चौरसिया ने बताया कि फॉरेंसिक टीम और डाग स्क्वायड को बुलाकर छानबीन कराई गई है। करंट पुलिस को मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पाताल के लिए निर्देश दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ