दुर्गा सिंह पटेल/सुनील कुमार गौड़
मसकनवा (गोंडा):एसपी राजकरन नय्यर के निर्देशन में मसकनवा चौकी पुलिस ने अभियान चलाकर विभिन्न बैंको का निरीक्षण किया। बैंक में लगे सायरन सहित सुरक्षा संबंधी अन्य जानकारी ली साथ मे बैंक में आये ग्राहकों को उच्चको से सावधान रहने की सलाह दी और बैंक ग्राहकों की आईडी और पासबुक की जांच कर सावधानी बरतने और संदिग्ध व्यक्तियों के दिखाई देने पर पुलिस को तत्काल सूचित करने की सलाह दी।चौकी प्रभारी मसकनवा राजकुमार सिंह की अगुवाई में मसकनवा चौकी क्षेत्र के इलाहाबाद बैंक,प्रथमा यूपी बैंक,स्टेट बैंक समेत आदि बैंकों का निरीक्षण किया। इस दौरान बैंक के बाहर खड़े वाहनों की लॉक और बैंक परिसर में मौजूद ग्राहकों के पहचान पत्र और बैंक पास बुक की जांच की।
चौकी प्रभारी राजकुमार सिंह ने कहा कि थोड़ी सी लापरवाही से ही घटनाएं होती हैं। इसलिए किसी भी संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देने पर पुलिस को तत्काल सूचित करें ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके। उन्होंने शाखा प्रबंधकों को सीसीटीवी कैमरे को सही हालत में रखने का निर्देश दिया। इस दौरान कांस्टेबल दीपेंद्र प्रताप सिंह,विजयशंकर रॉय,अजय निषाद,रामू सिंह,गोविंद,बालकृष्ण पासवान रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ