अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर।। जनपद बलरामपुर में जिले के प्रभारी मंत्री चेतन शर्मा द्वारा आगामी 25 अक्टूबर को कन्या सुमंगला योजना का शुभारंभ जिला पंचायत सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान किया जाएगा ।
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना कन्या सुमंगला योजना का शुभारंभ पूरे प्रदेश में 25 अक्टूबर को किया जाना है। इस योजना का शुभारंभ जनपद मुख्यालय पर जिला पंचायत में दिनांक 25 अक्टूबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में किया जायेगा। यह जानकारी जिलाधिकारी, बलरामपुर कृष्णा करुणेश द्वारा दी गयी है। उन्होंने बताया कि जनपद मुख्यालय स्तर पर प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में एक भव्य कार्यक्रम अपराह्न 1ः00 बजे से 2ः00 बजे के मध्य आयोजित किया जायेगा। इस कार्यक्रम में सांसद, विधायकगण, जिला पंचायत अध्यक्ष सहित तमाम गणमान्यजन लोग शामिल होंगें। कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री द्वारा कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थियों को पंजीकरण पत्र व अनुमन्य धनराशि का प्रतीक चक्र प्रदान किया जायेगा। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत, समस्त खण्ड विकास अधिकारी को योजना के लाभार्थियों की शतप्रतिशत उपस्थित सुनिश्चित कराने लाभार्थियों को कार्यक्रम स्थल तक लाने, कार्यक्रम के दौरान निर्धारित स्थान पर बैठाने व कार्यक्रम के दौरान वापस भेजने हेतु निर्देशित किया गया है। जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा लाभार्थियों को निर्धारित स्थान पर बैठाने की व्यवस्था के साथ ही अन्य समस्त आवश्यक व्यवस्था हेतु निर्देशित किया जा चुका है। 25 अक्टूबर को मुख्यमंत्री द्वारा लखनऊ में कार्यक्रम का शुभारंभ किया जायेगा। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण प्रत्येक विकास खण्डों में टीवी के माध्यम से आगनबाड़ी कार्यकत्री, शिक्षक शिक्षकाएं, लाभार्थी, ग्रामवासियों को दिखाये जाने का निर्देश समस्त खण्ड विकास अधिकारी को दिया गया है। जिलाधिकारी ने समस्त संबन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया है, कि सभी अपने निर्धारित उत्तरदायित्वों का निर्वहन करते हुये कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराये। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ