अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर।। जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के जिला पंचायत सभागार में पूर्व सैनिक पुनर्मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अपर जिला अधिकारी अरुण कुमार शुक्ल व सैनिक कल्याण बोर्ड के निदेशक ब्रिगेडियर रवि तथा विशिष्ट अतिथि मेजर जनरल एसके राव व कर्नल मोहंती द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया ।
पूर्व सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी मोहम्मद अमीन ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान पूर्व सैनिकों तथा शहीद हुए सैनिकों के आश्रितों के विभिन्न समस्याओं को सुना गया तथा उनके निस्तारण के लिए उन्हें आश्वस्त किया गया । द्वितीय विश्वयुद्ध के सैनिकों की वीरांगनाओं को अंग वस्त्र तथा चेक प्रदान कर सम्मानित भी किया गया। इसके अलावा आए हुए सभी पूर्व सैनिकों तथा उनके आश्रितों का डॉक्टरों द्वारा मेडिकल चेकअप किया गया तथा सैनिक कैंटीन की सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ