सुनील उपाध्याय
बस्ती। होली पर जहर बेचने की बड़े पैमाने पर तैयारी चल रही थी, इस के लिए बाकायदा फैक्ट्री लगाकर बड़े पैमाने पर जहरीली शराब बनाने का काम चल रहा था, लेकिन पुलिस की सक्रियता से जहरीली शराब बनाने वाले 4 बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया, मामला बस्ती जिले के पैकवलिया थाना क्षेत्र के सलहदीपुर गांव का है जहां पर धर्मेन्द्र यादव, मोहित यादव, राम सुरेश यादव और रविन्द्र यादव मौत की फैक्ट्री चला रहे थे, दिन रात इस फैक्ट्री में बड़े पैमाने पर जहरीली शराब बनाई जा रही थी, पुलिस की छापेमारी में 25 लाख कीमत की 2407 लीटर स्प्रिट, बड़ी संख्या में देशी शराब बंटी-बब्ली की शीशी, धक्कन, रैपर, बारकोड, अवैध पिस्टल, देशी तमंचा व कारतूस पुलिस ने बरामद किया है, बरामद स्प्रिट से भारी मात्रा में जहरीली शराब बनती, आप इसी से अंदाजा लगा सकते हैं की जो शीशी पुलिस ने बरामद की है उस में शराब भर कर बेचने पर 45 लाख रूपए कीमत होती, एसपी पंकज कुमार का कहना है की पंजाब व मेरठ से जो स्प्रिट टैंकर में जाती थी उस के ड्राइवरों ने इन की सांठ-गांठ थी, रास्ते में ये लोग ड्राइवर से स्प्रिट को खरीद लेते थे, धीरे-धीरे इन लोगों ने भारी मात्रा में स्प्रिट इक्ट्ठा कर ली, सलहदीपुर गांव में डेरी फार्म की आंड में ये लोग अवैध शराब बनाने लगे, पकड़े गए अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ