Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

शीतल, शक्तिवर्धक औऱ शरीर को शक्ति देने वाला होता है चंदन का वृक्ष--जिला जज


अधिवक्ता परिषद ने जिला न्यायाधीश के संग किया  वृक्षारोपण
शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ़ | पर्यावरण को संरक्षित  एंव सुरक्षित करने के उद्देश्य अधिवक्ता परिषद उत्तर प्रदेश की प्रतापगढ़ इकाई के द्वारा चलाए जा रहे वृक्षारोपण अभियान के क्रम में जिला न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण जिला जज नन्दलाल जी के सानिध्य में किया गया | इस मौके पर जिला जज संग अधिवक्ता परिषद के पदाधिकारी गण चंदन के वृक्ष रोपित किए | वृक्ष रोपित करने के उपरांत जिला जज ने कहाकि हम सभी को वृक्षारोपण का जो सुअवसर मिला है यह किसी सौभाग्य से कम नहीं है।वृक्ष हमारे पुत्र के समान होते हैं इसीलिए इनकी देखभाल और रख रखाव भी हमारी जिम्मेदारी बनती है। वृक्ष लगाने से मन में जो आंतरिक खुशी की अनुभूति होती है उसकी कल्पना नहीं की जा सकती। जिला जज ने कहा कि  चंदन का वृक्ष  शीतल शक्ति वर्धक और शरीर को शक्ति देने वाला होता है  |इस पुनीत कार्य के लिए जिला जज महोदय ने अधिवक्ता परिषद के पदाधिकारियों के प्रति  धन्यवाद दिया |कार्यक्रम में प्रमुख रूप से न्यायिक अधिकारियों के साथ ही अधिवक्ता परिषद के अध्यक्ष महेश कुमार गुप्ता ,महामंत्री मनोज सिंह , जिला मंत्री विनीत शुक्ल ,अनुराग मिश्रा जिला कार्यकारिणी सदस्य ,सह मीडिया प्रभारी शिवेश शुक्ल सहित अन्य पदाधिकारी गण मौजूद रहे | इस मौके पर सभी ने पर्यावरण को संरक्षित एवं सुरक्षित बनाए रखने  की दिशा में कार्य करने का संकल्प लिया | अंत में परिषद के अध्यक्ष महेश कुमार गुप्ता व महामंत्री मनोज सिह ने परिषद के पदाधिकारियों ने सामूहिक रूप से परिषद की पत्रिका न्याय प्रवाह जिला जज को सप्रेम भेंट किया |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे