योगेश मिश्रा
सुल्तानपुर:-जिले में कादीपुर तहसील के मझगांवा में एक लेखपाल के रिश्वत लेने का मामला प्रकाश में आया है।मामला संज्ञान में आने के बाद जिलाधिकारी ने आरोपी लेखपाल को निलंबित कर दिया है।
वीडियो
दरअसल, कादीपुर तहसील क्षेत्र के मझगवां ग्राम पंचायत के लेखपाल अमरनाथ सिंह ने वरासत बनाने के नाम पर पीड़ित से रिश्वत ली थी। उसने घूस लेते हुए लेखपाल का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया था। और अंत में डीएम के निर्देश पर एसडीएम कादीपुर महेंद्र सिंह ने रिश्वतखोरी के मामले में लेखपाल अमरनाथ सिंह को निलंबित कर दिया। उन्होंने बताया कि लेखपाल को निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ