सुनील उपाध्याय
बस्ती :सदर तहसील के कृष्णा भगौती गांव में नकली उर्वरक बनाए जाने की सूचना के बाद सदर एसडीएम शिव प्रकाश शुक्ला और जिला कृषि अधिकारी संजेश श्रीवास्तव ने पूरी टीम के साथ छापेमारी की, छापेमारी में एक ट्रक उर्वरक बरामद किया गया, जिसे पुलिस की कस्टडी में थाने में रखा गया है, जिला कृषि अधिकारी का कहना है की हमें सूचना मिली की यहां पर जैविक खाद पैकिंग करके बड़े पैमाने पर कहीं भेजी जाती है, उस के बाद हम लोगों ने झापेमारी की, पूछताछ में पता चला की माध्वी सिंह इस की मालिक हैं, जब उन से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया की उन के पती आभी आए नहीं है उन के पास पेपर्स हैं, उन्होंने डेढ़ घण्टे का समय मांगा लेकिन ढाई घण्टे बीत जाने के बाद भी वो नहीं आए, जिसके बाद उर्वरक को पुलिस कस्टडी में थाने भेज दिया गया साथ ही गोदाम और आफिस को सील कर दिया गया है, जांच के बाद नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ