अखिलेश्वर तिवारी
विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में उठाई आवाज
बलरामपुर।। जनपद बलरामपुर के तमाम होमगार्ड्स द्वारा आज बाइक रैली निकालकर विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार तथा शोषण के खिलाफ आवाज बुलंद किया गया। होमगार्ड्स अवैतनिक कर्मचारी संघ नेअपनी समस्याओं से संबंधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है। ज्ञापन मे कम ड्यूटी दिए जाने तथा ड्यूटी दिए जाने के नाम पर शोषण किए जाने व विभागीय अधिकारियों द्वारा ड्यूटी ना देने की धमकी देने का आरोप लगाया है ।
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश होमगार्ड अवैतनिक अधिकारी व कर्मचारी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में विरोध प्रदर्शन कर जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। होमगार्डों ने नगर में वाहन रैली निकालकर विरोध भी जताया। वाहन रैली के दौरान जिला अध्यक्ष वीरेंद्र शुक्ला ने कहा कि होमगार्ड विभाग की ड्यूटी कम हो जाने के कारण लगभग ढाई सौ जवान प्रतिमाह घर बैठे रहते हैं। ड्यूटी कम मिलने के कारण अधिकारियों द्वारा जवानों का आर्थिक व मानसिक शोषण किया जा रहा है। जिला उपाध्यक्ष वंशीधर ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने पर विभाग द्वारा बाहर कर देने की धमकी दी जाती है। जिला महामंत्री अनूप कुमार ने कहा कि एक साल में 10 माह की ड्यूटी मिल रही थी, जो कम होकर छ: या सात महीने की ड्यूटी मिल पाती है। जिला कोषाध्यक्ष राम अवतार ने कहा कि हम लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए हमारी मांगे पूरी की जाएं । होमगार्ड संघ के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने वाहन रैली निकाली जिसमें भारी संख्या में होमगार्ड मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ