वासुदेव यादव
अयोध्या। सनातन सेवा संस्थान ट्रस्ट की ओर से पर्यावरण क्रांति के तहत कांची मठ प्रमोद वन अयोध्या में कर्मकांड मार्तंड आचार्य वैदिक अशोक गुरुजी की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ। निशान एक करोड़ पौध रोपण के तहत यह आयोजन किया गया। अब तक हजारो पौध का वितरण व रोपण किया जा चुका है।
इस कार्यक्रम में तुलसी, एलोवेरा, हर सिंगार के पौधे वितरण एवं आयुर्वेद व योग पर चर्चा हुई और स्वच्छता अभियान के लिए प्रेरित किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य सहयोगी सनातन सेवा संस्थान के पदाधिकारी गण नगर मंत्री आदर्श पांडे ,नगर प्रभारी अमरजीत श्रीवास्तव ,अभिषेक पांडे ,अमर पांडे ,जयराम पांडे , समाजसेवी राजेश जी रहे। संस्था अध्यक्ष स्मृतिशरण महराज, श्री राघव कुंज रायगंज अयोध्या ने सभी के प्रति आभार जताया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ