खरगूपुर, गोण्डा। विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल कार्यकर्ताओं के त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम का आयोजन पृथ्वीनाथ मंदिर परिसर में हुआ। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री भोले इंद्र ने विहिप तथा बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में देश, समाज हिंदू मान सहित पूजा स्थलों को सुरक्षित रखने की विशेष आवश्यकता है।
धर्मांतरण के साथ ही बढ़ रही अन्य कुरीतियों पर काबू पाने के लिए अलग-अलग स्थानों पर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। बजरंग दल विभाग संयोजक धर्मेंद्र मिश्र ने बताया कि बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के आज हुए कार्यक्रम में क्षेत्र के 150 कार्यकर्ताओं ने त्रिशूल दीक्षा लिया, जिन्हें शपथ दिलाई गई। इस मौके पर सह प्रांत धर्माचार्य संपर्क प्रमुख विशाल मणि, विभाग मंत्री राजकुमार, पूर्व मेजर रमाकांत मिश्र, वेद प्रकाश गुप्त, रामानंद पांडेय, अमर सिंह, शिवकुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ