दुर्गा सिंह पटेल/सुनील कुमार गौड़
मसकनवा गोंडा।विद्युत विभाग की अनदेखी के चलते मसकनवा बभनान मार्ग के राजा फार्म के सामने सड़क किनारे पोल से लटके बिजली के तार लोगों के लिए जी का जंजाल बना हुआ हैं।
बिजली के तार इतने नीचे हैं कि कोई भी छू सकता है। जिससे इन तारों से लोगों को हमेशा खतरा बना रहता है। इसके बाद भी विभाग के कर्मचारी तारो दुरुस्त कराने की जहमत नहीं उठा रहे हैं विद्युत के ढीले तारो में मौत का करंट दौड़ता रहता है।
तमाम कोशिशों के बाद भी बिजली महकमा बेपरवाह बना हुआ है जर्जर तारों में करंट दौड़ने से हर पल खतरे की आशंका बनी रहती है।
कई घरों के सामने से गुजरे तार लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी कर रही हैं इस मार्ग से गुजरने वाले वाहन को इन तारों से खतरा बना रहता है। शिकायतकर्ता कमल गुप्ता ने बताया कि विद्युत विभाग के हेल्पलाइन नम्बर 1912 पे शिकायत दर्ज कराने के बावजूद भी समस्या का समाधान नही हो पा रहा है।
जब इस सम्बंध में एसडीओ मनकापुर से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया है जल्द ही सड़क पे लटके जर्जर तारो को दुरुस्त करवाया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ