शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़ | राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा विजयदशमी के अवसर पर शस्त्र पूजन एवं पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया| कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में संघ के वरिष्ठ प्रचारक क्षेत्र कार्यकारिणी सदस्य रामाशीष उपस्थित रहे |इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए रामाशीष ने कहा कि भारत वीरों का देश है , शस्त्र पूजन हमारी प्राचीन परंपरा है| हम शस्त्र पूजा धर्म की रक्षा के लिए करते हैं ,किसी का अहित करने के लिए नहीं |राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ 94 वर्षों से हिंदू समाज का संगठन करने में तथा सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को सशक्त कर रहा है |आज के दिन ही संघ की स्थापना हुई थी |संघ का कार्यकर्ता राष्ट्र की रक्षा के लिए सदैव तैयार रहता है |राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विश्व का सबसे बड़ा स्वयंसेवी संगठन है |हम समाज में सामाजिक समरसता का भाव उत्पन्न करते हैं |कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रतिष्ठित व्यवसाई श्याम बाबू खंडेलवाल ने की | इस अवसर पर आरंभ में शस्त्र पूजन किया गया, उसके पश्चात पथ संचलन निकला | घोष के साथ पथ संचलन तुलसी सदन से निकलकर ,भगवा चुंगी , ट्रेजरी चौराहा ,शिवाजी चौराहा, घंटाघर होते हुए पुनः तुलसी सदन वापस आया| कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यवाह डॉक्टर सौरभ पान्डेय ने किया |इस अवसर पर रमेश त्रिपाठी ,नितिन, हरीश कुमार , कार्तिकेय द्विवेदी, अखिलेश ,गिरजा शंकर, दिने, हीरेंद्र सिंह ,मुरलीधर केसरवानी, नितेश खंडेलवाल ,हरिओम मिश्रा, सांसद संगम लाल गुप्ता, विधायक धीरज ओझा ,कन्हैया महेश गुप्ता, अनिल जी आदि उपस्थित रहे |
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ