Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न


 प्रतापगढ़ .| डीएम मार्कण्डेय शाही की अध्यक्षता में  विकास भवन के सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में जितने भी होम्योपैथिक सरकारी एवं स्वयं के अस्पताल चल रहे है उसकी सूची उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया। उन्होने कहा कि आयुष्मान योजना के अन्तर्गत गोल्डेन कार्ड जारी करने के मामले में जनपद प्रतापगढ़ प्रदेश में चौथे स्थान पर है एवं मण्डल में प्रथम स्थान पर है जिसके लिये डा0 सुधाकर सिंह डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम कोआर्डिनेटर को बधाई दी एवं प्रशंसा की। बैठक में जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री मातृत्व वन्दना योजना, जननी सुरक्षा योजना, आर0बी0एस0के0 रोगी कल्याण समिति, ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण समिति, अन्टाइड फण्ड, एच0बी0एन0सी0 भुगतान आदि बिन्दुओं पर समीक्षा की। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी एवं सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो भी सरकार द्वारा योजनायें चलायी जा रही है उनका शत् प्रतिशत लाभ लाभार्थियों को प्रदान किया जाये और इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही न बरती जाये। उन्होने कहा कि जिन आशाओं का भुगतान लम्बित हो उनका तत्काल भुगतान किया जाये।इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार, प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य के अधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे