अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के विकासखंड सदर के स्वर्ण जयंती सभागार में ब्लॉक स्तरीय राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन नोडल अधिकारी डॉक्टर एके सिंघल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया ।
डॉक्टर सिंघल ने बताया कि राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत साप्ताहिक आयरन फोलिक एसिड संपूरण से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम सदर विकास खंड के स्वर्ण जयंती सभागार में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकत्री तथा मदरसों के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम के तहत सप्ताह में एक बार 10 से 19 साल तक के बच्चों को लंच के समय आयरन की गोली खिलाया जाना है। इसी उद्देश्य को लेकर आज प्रशिक्षण दिया गया, ताकि स्कूल जाने वाले बच्चों को विद्यालय में तथा स्कूल न जाने वाले बच्चों को आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के सहयोग से आयरन की गोली खिलाई जा सके ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ