ए. आर. उस्मानी
खरगूपुर, गोण्डा। गांधी जयंती पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। स्थानीय थाना में थानाध्यक्ष संतोष तिवारी ने गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। उन्होंने पांडव काल के पृथ्वीनाथ मंदिर के आसपास परिसर की साफ सफाई करवाने के लिए गोद लिया। थानाध्यक्ष सहित थाने में कार्यरत वरिष्ठ उपनिरीक्षक, उपनिरीक्षक तथा महिला व पुरुष आरक्षियों ने थाना परिसर की साफ सफाई की और स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दिया।
थानाध्यक्ष श्री तिवारी की अगुवाई में प्रसिद्ध पृथ्वीनाथ मंदिर पहुंचकर पुलिसकर्मियों ने वहां जगह-जगह व्याप्त कूड़े के ढेर तथा उगे घास फूस को हटवा कर नष्ट कराया। इस मौके पर थानाध्यक्ष ने पृथ्वीनाथ मंदिर तथा परिसर की साफ सफाई कराने के लिए इस स्थान को गोद लिया। उन्होंने प्रति सप्ताह साफ सफाई के उपरांत लगातार समीक्षा करने की बात कही।
कार्यक्रम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक कन्हैया दीक्षित, उपनिरीक्षक प्रशांत मिश्र, गजानंद दूबे, धर्मराज, रामनिवास, शशि कपूर यादव, शशांक यादव, मनोज कुमार, उमेश्वर शर्मा, श्रीनाथ, अमीर आलम के साथ ही अन्य महिला व पुरुष आरक्षी शामिल रहे। दूसरी ओर गांधी जयंती के मौके पर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी कमलाकांत राजवंशी के नेतृत्व में कर्मचारियों तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने स्वच्छता रैली निकालकर नगर को साफ सुथरा रखने के साथ ही पॉलीथिन व प्लास्टिक का प्रयोग न करने का संदेश लोगों को दिया। रैली में जगदीश यादव, मुकेश श्रीवास्तव, चंद्र प्रकाश शुक्ला, फिरोज अहमद, पवन पांडेय, संदीप आदि शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ