Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पुलिस अधीक्षक ने पचपेड़वा तथा तुलसीपुर में पैदल मार्च करके लोगों को दिया शांति का संदेश


अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर में धनतेरस एवं दीपावली त्यौहार को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने सभी थानों के थानाध्यक्षों को लगातार पेट्रोलिंग करके लोगों को शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने के लिए जागरूक करने के लिए निर्देशित कर चुके  हैं। एसपी स्वयं भी पैदल मार्च कर लोगों को आपसी भाईचारे के साथ प्रकाश का प्रतीक पर्व दीपावली मनाने की अपील कर रहे हैं । आज पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा पचपेड़वा पुलिस फोर्स के साथ पचपेड़वा नगर में पैदल मार्च किया और नगर वासियों को प्रेम पूर्वक तथा आपसी भाईचारे के साथ त्यौहार मनाने के लिए अपील किया । 

                   पुलिस ऑफिस से मिली जानकारी के अनुसार धनतेरस एवं दीपावली में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा के नेतृत्व में आज थाना पचपेड़वा तथा तुलसीपुर क्षेत्र में  पैदल मार्च किया गया । पैदल मार्च के दौरान नगर के लोगों को शांतिपूर्ण आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाने के लिए अपील किया गया । इसके अलावा सभी थानों की पुलिस  लगातार  पैदलगश्त,  पैदल मार्च  तथा सर्च चेकिंग अभियान चला रही है । गश्त के दौरान संदिग्ध या बिना नंबर प्लेट की वाहन चालकों, तीन सवारी लेकर चलने वाले लोगों की चेकिंग की गई । इसके अतिरिक्त पैदल गश्त के दौरान सड़क की पटरियों पर अवैध रूप से दुकान लगाकर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को भी सख्त हिदायत के साथ हटवाया गया। व्यापारियों से मुलाकात कर उड़े सुरक्षा का अहसास कराते हुए उनकी दुकानों में खराब पड़े सीसीटीवी कैमरे को रिपेयर कराने तथा नए दुकानदारों को भी सीसीटीवी कैमरे लगवाने हेतु बताया गया । यह भी बताया गया कि किसी भी संदिग्ध वस्तु अथवा संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तत्काल जनपदीय पुलिस या यूपी 100 को देने हेतु जागरूक किया गया । पैदल गस्त के दौरान रास्ते में मिलने वाले ऑटो ई रिक्शा चालकों से यातायात के नियमों का पालन करने हेतु निर्देशित करते हुए त्यौहार के दौरान भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर सावधानीपूर्वक ऑटो रिक्शा चलाने हेतु कहा गया । जनपद के समस्त थाना, व चौकी प्रभारियों द्वारा अपने अपने क्षेत्र  मे पड़ने वाले भीड़भाड़ वाले इलाकों, चौराहों ,व्यवसायिक प्रतिष्ठानों आदि स्थानों पर पैदल गस्त करते हुए लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया गया । जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी द्वारा अपने-अपने सर्किल के नामों पर उपस्थित रहकर तथा थाना प्रभारी द्वारा भी अपने अपनी थाना क्षेत्र में भीड़भाड़ वाले स्थानों पर भारी पुलिस बल के साथ धनतेरस के मद्देनजर पैदल गस्त किया गया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे