Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

एसडीएम मनकापुर ने ग्राम पंचायत अधिकारी के विरुद्ध उच्चाधिकारियों को लिखा पत्र


मनकापुर गोंडा। बार बार निर्देश के बाबजूद निवार्चन कार्य में रूचि न लेकर लापरवाही करने के मामले को एसडीएम ने गंभीरता से लेते हुए एक ग्राम पंचायत अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने तथा खंड विकास अधिकारी  से स्पष्टीकरण लेकर कार्रवाई की रिपोर्ट डीएम को भेजी है।जल्द ही निवार्चन कार्य में लापरवाही बरतने वालों पर गाज गिर सकती है।
एसडीएम मनकापुर रमाकांत वर्मा ने ग्राम  पंचायत अधिकारी मालिक राम की ड्यूटी 300 मनकापुर विधान सभा में बीएल ओ के रूप में भाग संख्या-205 प्राइमरी पाठशाला (पूर्वी भाग) फिरोज पुर में लगायी गयी थी। आरोप है कि 23 अक्टूबर तक इस कर्मचारी ने कोई काम नहीं किया। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी को क ई बार पत्राचार किया गया।परंतु खंड विकास अधिकारी ने लापरवाह ग्राम पंचायत अधिकारी के विरूद्ध कोई कार्रवाई नहीं किये।बल्कि ऐसे लापर वाह ग्राम पंचायत अधिकारी के स्थान पर  सफाई कर्मी की ड्यूटी लगाने हेतु पत्र भेजा गया। इससे यह स्पष्ट है कि ग्राम पंचायत अधिकारी मालिकराम द्वारा निर्वाचन जैसे महत्तवपूर्ण कार्य में चोर लापरवाही बरती गयी है। डीएम डाक्टर नितिन बंसल को इनके खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध किया है तथा इसकी सूचना सीडीओ आशीष कुमार को भी भेजा है।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे