शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ। हन्डौर पूरे चंदरौटन में पूर्व सैनिको के सम्मान में सैनिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमे सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिये देशभक्ति की अलख जगाई गयी । कार्यक्रम की शुरूआत प्रेम त्रिपाठी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके हुआ उसके बाद सिंगर शिवानी मिश्रा ने कई देश भक्ति के गीतों केबाद जब देशभक्ति का गीत -- हर करम अपना करेंगे ये वतन तेरे लिए , दिल दिया है जां भी देंगे ये वतन तेरे लिए ...प्रस्तुत किया तो उपस्थित लोग झूम देशभक्ति के रंग में रंगे नजर आने लगे । आस्था ,यज्ञकुमार ,लवलेश प्रेमत्रिपाठी प्रेम ने भी अपने अपने गीत प्रस्तुत कर माहौल को खुशनुमा बनाया ।सम्मान समारोह में पूर्व सैनिक अष्टभुजा प्रसाद त्रिपाठी ,बटेश्वर प्रसाद त्रिपाठी ,नूर मोहम्मद ,ननकू मौर्य ,लक्ष्मी कांत दुबे ,राम शिरोमणि त्रिपाठी ,छोटे लाल तिवारी ,शिवमूर्ति शुक्ल राम सूरत तिवारी को माल्यर्पण कर अंगवस्त्रम , सम्मान पत्र ,और पलको में आकाश पुस्तक को देकर सम्मानित कियागया ।मुख्य अतिथि ओम प्रकाश पांडेयअनुरुद्ध रामानुजदास ने कहा कि सैनिको का जीवन हम लोगो के लिए प्रेरणाश्रोत होता है इनकी ईमानदारी ,सच्चाई कर्मठता और कर्तव्यपरायणता कूट कूट कर भरी होतीह है ,हमेशा जान हथेली पर लेकर हम लोगो को चैन की नींद सुलाने के लिए सीमा की चौकसी करते है हम इन्हें संम्मानित कर गौरवान्वित महसूस कर रहेहै । अद्द्यक्षता शिव मूर्ति त्रिपाठी संचालन अनूप त्रिपाठी ,स्वागत आयोजक शिवम त्रिपाठी आभार राहुल मिश्र ने किया। इस मौके पर समाजसेवी संजय शुक्ल , राजेश मिश्र ,श्री राम मिश्र ,कुलदीप ,अशोक ,धनी राम पाल ,लाल जी तिवारी, सदाशिव , गुलाब मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ