शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ | जिला पर्यावरण समिति की बैठक प्रभागीय निदेशक वानिकी के कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें फारेस्ट सर्वे ऑफ इण्डिया, थर्ड पार्टी एजेन्सी एन0जी0टी0 के निर्देश पर जिले में टास्क फोर्स समिति गठित की गयी जिसके अध्यक्ष जिलाधिकारी, सचिव प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी, नोडल रिर्पोटिंग अधिकारी जिला अर्थ संख्या अधिकारी रहेगें। जिसकी बैठक माह के प्रथम सप्ताह में होगी। बैठक में बताया गया कि नमामि गंगे के तहत 15 किलोमीटर की रेन्ज पर मेडिसनल प्लान्ट किसानों को दिया जाना है। स्वच्छता, पर्यावरण पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। विचार विमर्श में निर्देशित किया गया कि राजस्व अभिलेखों में वन भूमि दर्ज करने के सापेक्ष पर्यावरण संरक्षण को लेकर मा0 सर्वोच्च न्यायालय ने पहल करते हुये विभिन्न निर्देश दिये है। इसमें बायो मेडिकल वेस्ड के निस्तारण की समीक्षा की जाये जिसकी माह के 28 तारीख तक सी0एम0ओ0 रिर्पोट देगें। सॉलिड वेस्ड, नगरीय क्षेत्र में निस्तारण की व्यवस्था हेतु अपर जिलाधिकारी एवं ग्रामीण क्षेत्र में जिला पंचायत राज अधिकारी तथा सम्पूर्ण जनपद में मुख्य विकास अधिकारी नोडल होगें। बैठक में बताया गया कि डम्पिंग ग्राउण्ड बनाया जाये, खुले में कूड़े न ले जाये। सिंगल यूज प्लास्टिक के लिये भी जिला पंचायत राज अधिकारी, अपर जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी नोडल होगें। इसमें ई-वेस्ट जिसके अन्तर्गत प्रदूषण नियंत्रण विभाग को मानीटरिंग की जायेगी। पौधों की उपलब्धता पूर्व से ही की जाये। ग्राम्य विकास विभाग लगवाये गये पौधों का सत्यापन करवायेगा। पौधारोपण एवं उनकी जीवन्नता दोनो जरूरी है और वृक्षों की सुरक्षा के लिये अभिवृत्ति परिवर्तन भी जरूरी है, आंवला को मेडिसनल प्लान्ट में शामिल किया जाये। बिहार, कुण्डा एवं मानिकपुर में 4 हजार एकड़ भूमि चयनित करने का प्रस्ताव है। यह भी निर्देश दिये गये कि विद्युत शवदाहगृह का प्रोजेक्ट तैयार करने। उन्होने यह भी कहा कि जो पौधे रोपित किये गये है उसकी पूर्ण सूचना शासन को भेजी जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी धीरेन्द्र प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी वी0आर0 अहिरवार, मुख्य चिकित्साधिकारी अरविन्द कुमार श्रीवास्तव सहित सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी व पर्यावरण सेना के अजय क्रान्तिकारी भी उपस्थित रहे। उपरोक्त के अतिरिक्त सामूहिक रूप से वानिकी कार्यालय के प्रांगण में जिलाधिकारी ने पौधारोपण भी किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ