अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर।। जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय पर वैसे तो कई दर्जन दुर्गा पंडाल सजाए गए हैं परंतु चौक उत्तर लाइन में बनाया गया दुर्गा पूजा पंडाल पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। बताया जा रहा है कि चौक उत्तर लाइन का दुर्गा पंडाल भव्य मंदिर के रूप में बनाया गया है । इस अस्थाई विशाल मंदिर के गर्भगृह में जगत जननी मां दुर्गा जी की प्रतिमा उनके पूरी सेना के सहित स्थापित की गई है । भले ही पंडाल को मंगलवार को हटा दिया जाना है लेकिन जिस हिसाब से जितनी मेहनत के साथ मनमोहक व भव्य तरीके से इस पंडाल को बनाया गया है वह प्रशंसनीय व अविस्मरणीय है। इस पंडाल में बनाए गए मंदिर के अंदर जाकर मां दुर्गा के दर्शन करने के उपरांत लोग अनायास कहने को मजबूर हो जाते हैं कि अंदर जाने पर ऐसा प्रतीत नहीं होता कि हम किसी अस्थाई मंदिर के अंदर खड़े हैं । लोगों का मानना है कि ऐसा सजावट साज-सज्जा तथा सजीवता प्रकट करने का प्रयास की जितनी भी सराहना की जाए वह कम होगी। आयोजक मंडल के मनोज गुप्ता ने बताया की कमेटी के पदाधिकारियों, सदस्यों तथा स्थानीय लोगों के सहयोग से ही इतना भव्य मंदिर का निर्माण किया जा सका है । कमेटी का हमेशा प्रयास रहता है कि कुछ ना कुछ नया हर बार किया जाए । गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी शार्दीय नवरात्रि के द्वितीया से पंडाल रूपी मंदिर के अंदर मां दुर्गा की प्रतिमा को स्थापित किया गया। मंदिर में प्रतिदिन निरंतर पूजा-अर्चना चलती रही। इस दौरान प्रसाद वितरण, महा आरती तथा भंडारे का भी आयोजन हुआ और सभी में कमेटी के पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ स्थानीय लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिय । उन्होंने बताया कि इतना बड़ा आयोजन सभी के सहयोग के बगैर संभव नहीं है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ