Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

योजना का लाभ गांव-गांव पात्र लाभर्थियों तक पहुॅचायें अधिकारी: पल्टूराम


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद में विधायक सदर द्वारा किया गया कन्या सुमंगला योजना का शुभारंभ
बलरामपुर।। उत्तर प्रदे श सरकार की महत्वपूर्ण योजना कन्या सुमंगला योजना का शुभारंभ पूरे प्रदेश में 25 अक्टूबर को किया गया। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का शुभारंभ जनपद मुख्यालय पर जिला पंचायत सभागार, में आज विधायक बलरामपुर सदर पल्टूराम, विधायक तुलसीपुर कैलाशनाथ शुक्ल, भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अमनदीप डुली, अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ल, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मंजू तिवारी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।
कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए गल्र्स इण्टर कालेज की बालिकाओं द्वारा जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के स्वागत के लिए स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया । कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जनपद मुख्यालय जिला पंचायत सभागार में माननीय मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी द्वारा कन्या सुमंगला योजना का लाइव प्रसारण एलईडी टी0वी0 द्वारा उपस्थित लोगों को दिखाया गया व सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा उपस्थित लाभार्थियो को विकास एवं सुशासन के 30 माह निःशुल्क पुस्तक वितरित की गई। इसके अतिरिक्त प्रत्येक विकास खण्डों में टीवी के माध्यम से आॅगनबाड़ी कार्यकत्री, शिक्षक/शिक्षकाएं, लाभार्थी, ग्रामवासी को दिखाये गये, जिसका प्रबन्ध संबन्धित क्षेत्र के खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा किया गया था। 
                 जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चन्द्र ने इस दौरान बताया कि कन्या सुमंगला योजना के पात्र लाभार्थी पंजीकरण के लिए किसी भी जनसेवा केन्द्र, लोकवाणी केन्द्र अथवा स्वयं कम्प्यूटर पर कन्या सुमंगला की आधिकारिक वेबसाइड पर आॅनलाइन आवेदन कर सकते है। उन्होंने योजना की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि कन्या सुमंगला योजना को 6 चरणों में विभाजित किया गया है। जिसमें बालिका ने 01 अप्रैल, 2019 या उसके बाद जन्म लिया हो, तो प्रथम चरण में पंजीकरण कराने के उपरान्त कन्या के परिवार को 2,000 रुपये, द्वितीय चरण में टीकाकरण पूरा होने पर तथा तीसरे चरण में शैक्षणिक कक्षा में प्रवेश लेने पर 2,000 रुपये, चैथे चरण में छठवीं क्लास में प्रवेश लेने पर 2,000 रुपये व पांचवीं चरण में शैक्षणिक सत्र नौवीं क्लास में प्रवेश लेने पर बालिका को 3,000 रुपये, अन्तिम चरण में जिन लड़कियों ने 10वीं या 12वीं पास करके चले हुये शैक्षणिक सत्र स्नातक में प्रवेश लेंगें उन्हें मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत 5,000 रुपये दिये जायेंगें। मंच का संचालन बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिहर प्रसाद द्वारा किया गया। गोष्ठी कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ल ने उपस्थित जनमानस को संबोधित करते हुये कहा कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का लाभ जनपद के सभी पात्र परिजन लाभार्थी उठाये, जिससे सरकार की मंशा और जनपद के उत्थान में नारी शक्ति को मजबूत आधार मिलें। उन्होंने कहा कि इस योजना का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। जनपद स्तर व ब्लाक स्तर पर इसकी कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। कार्ययोजना के तहत इस योजना में अधिक से अधिक बालिकाओं का पंजीकरण कराया जा चुका है, और शेष बचें पात्र लाभार्थियों का भी पंजीकरण कराया जा रहा है। 

गोष्ठी कार्यक्रम में विधायक सदर पल्टूराम ने सरकार द्वारा उठाये गये इस कदम की सराहना की। उन्होंने कहा कि नारी सशक्तीकरण के लिए सरकार ने महत्वपूर्ण कदम उठाते हुये यह प्रयास किया है। जिससे नारी शक्ति को बल मिले। उन्होंने कहा कन्या सुमंगला योजना तहत सरकार द्वारा जन्म से लेकर शिक्षा तक बालिकाओं को आर्थिक लाभ दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि कोई भी योजना कभी तभी सफल होती है जब धरातल पर उस योजना का लाभ पात्रों को दिया जाता है। उन्होंने संबन्धित अधिकारियों को सरकार द्वारा चलायी जा रही, इस योजना का लाभ ग्राम स्तर तक पात्रों को दिये जाने को कहा। उन्होंने संबन्धित अधिकारियों से कहा कि योजना का प्रचार-प्रसार कर पात्र बहनों को योजना का लाभ दें। उन्होंने कहा कि सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना से नारी सशक्तीकरण से बल मिलेगा, महिलाओं को शिक्षा प्राप्त करना और आसान होगा। उन्होंने कहा कि इस योजना से बेटी पढ़ाओं बेटी बचाओ के नारे को और तीव्र गति मिलेंगी। 
                  विधायक कैलाशनाथ शुक्ल ने इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना लड़कियों के लिए शुरू की गयी है। प्रदेश स्तर पर इस योजना का कुल बजट 1200 करोड़ है। इस योजना के तहत बेटी के पैदा होने से लेकर उसकी सारी पड़ाई का खर्चा सरकार द्वारा वहन किया जायेगा और साथ ही इसके अलावा बेटिओं को आर्थिक सहायता भी दी जाएगी। बेटियों के जन्म से लेकर ग्रेजुऐशन की पढ़ाई तक 15,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जायेगी। उन्होंने कहा कि सरकार इस योजना के लिए आय की सीमा सालाना 1.80 लाख रखी गयी थी जिसे बढ़ाकर 3 लाख कर दिया गया है। जो परिवार हर महीने 25,000 रुपये कमाते है, वह भी इस योजना के लाभार्थी होंगें। माननीय विधायकगणों द्वारा कन्या सुमंगला योजना के 86 लाभार्थियों को पंजीकरण पत्र व अनुमन्य धनराशि का प्रतीक चक्र प्रदान किया गया। 
गोष्ठी कार्यक्रम में माननीय विधायक बलरामपुर सदर, विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ल, भाजपा जिलाध्यक्ष, सांसद प्रतिनिधि सुरेश वर्मा, पिंकू सिंह, भाजपा महिला जिलाध्यक्ष मंजू तिवारी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह, ब्रिजेन्द्र तिवारी, मुख्य विकास अधिकारी अमनदीप डुली, अपर जिलाधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चन्द्र, सीएमओ डा. घनश्याम सिंह, डीडीओ गिरीश चन्द्र पाठक, महिला कल्याण अधिकारी रागिनी मिश्रा, प्रदीप कुमार द्विवेदी, सुनील कुमार व अन्य प्रतिनिधिगण व अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे