अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर।। जनपद बलरामपुर में राजस्व महासंघ द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 10 अक्टूबर को की जाने वाली धरना प्रदर्शन से संबंधित ज्ञापन आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को सौंपा है ।
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश राजस्व महासंघ शाखा बलरामपुर के पदाधिकारियों ने अपनी समस्याओं और मांगों के संबंध में धरना प्रदर्शन के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। संघ ने ज्ञापन में चकबंदी विभाग का राजस्व विभाग में विलय न किए जाने, पदोन्नति किए जाने तथा वेतन विसंगति दूर किए जाने को लेकर 10 अक्टूबर को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करने की बात कही है। संघ के पदाधिकारियों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि 10 अक्टूबर को पूरे प्रदेश के जनपद मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा । ज्ञापन में उत्तर प्रदेश राजस्व प्रशासनिक अधिकारी संघ, लेखपाल संघ, राजस्व संग्रह अमीन संघ ,कलेक्ट्रेट मिनिस्टीरियल कर्मचारी संघ ,राजस्व निरीक्षक संघ, रजिस्टार कानूनगो संघ, संग्रह अनुसेवक संघ के धरना प्रदर्शन में शामिल होने की बात कही है। धरना प्रदर्शन कलेक्ट्रेट के सामने सुबह 10 बजे से सायं 4 बजे तक किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ