Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

तीन सदस्य महिला अधिकारियों की टीम अपने तीन दिवसीय दौरे में करेजा स्थलीय निरीक्षण


अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर।। जनपद बलरामपुर के लिए मुख्यमंत्री द्वारा नामित नोडल महिला अधिकारियों के  की 3 सदस्य टीम  का आगामी 18,19 तथा 20 अक्टूबर को अनुश्रवण एवं स्थलीय निरीक्षण कार्यक्रम निश्चित किया गया है ।  मुख्यमंत्री द्वारा नामित तीन महिला अधिकारी जिले में तीन दिवसीय स्थलीय निरीक्षण करेंगी। 

                  जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने बताया कि शासन के प्राथमिकताओं में महिलापरक कार्यक्रमों तथा योजनाओं का नोडल महिला अधिकारियों द्वारा अनुश्रवण एवं स्थलीय निरीक्षण की व्यवस्था के संबन्ध में निर्देश प्राप्त हुआ है। नोडल महिला अधिकारियों में हर्षिता माथुर आई0ए0एस0 2013 बैच, वर्तमान तैनाती सिद्धार्थनगर, शुभीकाकन, पी0सी0एस0 2015 बैच वर्तमान तैनाती अयोध्या व बीनू सिंह पी0पी0एस0 2014 बैच वर्तमान तैनाती लखनऊ द्वारा 18, 19 तथा 20 अक्टूबर को स्थलीय निरीक्षण किया जाएगा। जनपदीय निरीक्षणोपरान्त निरीक्षण संबन्धी आख्या निर्धारित प्रारूप पर महिला एवं बाल विकास तथा सुसंगत अंश संबन्धित विभागों को उपलब्ध कराये जायेंगे, जिस पर संबन्धित विभाग द्वारा अग्रेत्तर सुसंगत प्रभावी कार्यवाही की जायेगी। नोडल महिला अधिकारी भ्रमण के दौरान योजनाओं का इस प्रकार प्रभावी अनुश्रवण करेंगी कि फीडबैक वस्तुपरक हो। नामित तीनों नोडल महिला अधिकारियों द्वारा जनपद स्तर पर समीक्षा उपरान्त तीन टीमों में बंटकर इस प्रकार भ्रमण का कार्यक्रम निर्धारित किया जायेगा, जिससे अधिकतम कार्यक्रमों की समीक्षा तथा कार्यालयों का निरीक्षण हो सके। नोडल महिला अधिकारियों द्वारा नगरीय क्षेत्रों, ग्रामों, प्राथमिक विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय, उच्च शिक्षा संस्थान, आंगनबाड़ी केन्द्र, महिला चिकित्सालय, ए0एन0एम0 सब सेन्टर, परिवार परामर्श केन्द्र का औचक निरीक्षण अवश्य सुनिश्चित किया जायेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि नोडल महिला अधिकारियों द्वारा दिनांक 18 अक्टूबर को थानों का निरीक्षण किया जाएगा। महिलापरक कार्यक्रमो व योजनाओं से संबन्धित अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में 19 अक्टूबर को बैठक व बलरामपुर बालिका इण्टर कालेज का निरीक्षण, वन स्टाॅप सेन्टर एवं महिला अस्पताल का निरीक्षण, आंगनबाड़ी केन्द्र ग्राम सेखुईकला एवं सेखुई खुर्द केन्द्र विकास खण्ड सदर का निरीक्षण, बाल विकास परियोजना अधिकारी, बलरामपुर के द्वारा कराया जायेगा। आंगनबाड़ी केन्द्र ग्राम रमवापुर विकास खण्ड तुलसीपुर का निरीक्षण बाल विकास परियोजना अधिकारी, तुलसीपुर द्वारा कराया जायेगा। नोडल महिला अधिकारी द्वारा 20 अक्टूबर को जिला पंचायत सभागार में महिला ग्राम प्रधानों के साथ पूर्वाह्न 11 बजे बैठक की जायेगी तथा महिला स्वयं सहायता समूहों का निरीक्षण ग्रामों में किया जायेगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे