Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

ऋण वितरण करने के लिए सीडीओ ने सभी बैंक प्रबन्धको को दिया निर्देश



सुनील उपाध्याय
बस्ती: प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना के तहत सभी स्वीकृत ऋण आवेदको को ऋण वितरण करने के लिए सीडीओ अरविन्द पाण्डेय ने सभी बैंक प्रबन्धको को निर्देश दिया है। जिला उद्योग बन्धु की समीक्षा बैठक में उन्होने कहा कि ये सभी योजनाए भारत सरकार एवं उ0प्र0 सरकार की महत्वाकाक्षी योजनाए है। इसमंे किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होगी। 
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में 103 का लक्ष्य है, जिसके सापेक्ष बैंक को 120 आवेदन पत्र प्रेषित है। बैंकों द्वारा मात्र 023 स्वीकृत किया गया है तथा 11 को ऋण वितरित किया गया है। सीडीओं ने उपायुक्त उद्योग, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड तथा खादी ग्रामोद्योग आयोग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सभी आवेदन पत्रों का समय से निस्तारण कराये। 
मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना में 148 लक्ष्य के सापेक्ष 65 ऋण आवेदन पत्र बैंक को प्रेषित है, जिसमें से मात्र 02 स्वीकृत है तथा किसी को ऋण वितरित नही हुआ है। इसी प्रकार एक जिला एक उत्पाद योजना में 40 का लक्ष्य है, 39 ऋण आवेदन पत्र बैंको को प्रेषित है तथा 01 स्वीकृत हुआ है और वह भी अभी वितरित नही है। 
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में 5950 का लक्ष्य प्राप्त है, 2713 आवेदन पत्र बैंको को प्रेषित है तथा सभी को 32.27 लाख रूपये वितरित है। सीडीओ ने लीड़ बैंक अधिकारी को निर्देश दिया कि बैंको से सम्पर्क स्थापित करके सभी आवेदको का ऋण वितरित कराये। 
बैठक का संचालन करते हुए उपायुक्त उद्योग उदय प्रकाश ने बताया कि राजाजोत कला (कप्तानगंज) परसोहिया (रामनगर) तथा रेहारजंगल (सल्टौआ) के मिनी औद्योगिक आस्थान की बाउन्ड्रिवाल के लिए धन स्वीकृत हो गया है। शीघ्र ही इसका निर्माण कराया जायेंगा। 
बैठक में चेम्बर्स आफ कामर्स के अध्यक्ष अशोक सिंह, हेमन्त सावलानी, अनिल सिंह, केके उपाध्याय, सतेन्द्र शुक्ला, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी अजय सिंह, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड से पीआर पाण्डेय तथा उद्यमी एवं विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे