अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर के विकास भवन सभागार में बुधवार को उप कृषि निदेशक प्रभाकर सिंह की अध्यक्षता में किसान दिवस आयोजित किया गया। उप कृषि निदेशक ने किसान दिवस के अवसर पर किसानों को कृषक योजनाओं में बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही उन्होंने कहा कि किसान दिवस में किसान भाई अपने खेती किसानी की समस्याओं को बताये और इसका समाधान यहां पर मौजूद कृषक वैज्ञानिकों से प्राप्त करें। कृषकों की समस्याओं का हरसंभव निस्तारण किया जा रहा है।
बैठक में उपस्थित किसान दीनानाथ तिवारी ने धान की खरीद क्रय केन्द्र को इसी माह से प्रारम्भ कराने की मांग की। बडे़ लाल पाण्डेय द्वारा पी0एम0 किसान योजना में दो बार पैसा आने की स्वीकार की परन्तु यह बताया गया कि इसके उपरान्त मोबाइल पर मैसेज आ गया है कि आप नाम आधार से मिसमैच है इसको सही कराने की मांग । विष्णु कुमार वर्मा द्वारा बताया गया कि हमारे ग्राम में विद्युत के जो तार लगे वो काफी पुराने तथा जर्जर है साथ ही लो-वोल्टेज की समस्या प्रायः बनी रही है, निराकरण कराने की मांग की। बच्छराज वर्मा द्वारा बताया गया कि वर्तमान समय में किसानों का गन्ना का भुगतान ससमय नहीं किया जा रहा । बजाज चीनी मिल द्वारा अभी तक वर्तमान वर्ष में क्रय किये गये गन्ने का भुगतान किसानों को नहीं किया गया है, श्री वर्मा द्वारा जल्द से जल्द किसानों के शत-प्रतिशत गन्ने का भुगतान दिलाये जाने की मांग की गयी। इसके अतिरिक्त जिला कृषि अधिकारी ने किसान भाइयों से अपील किया कि वे जब भी किसान दिवस में आये तो अपनी खेती किसानी की व अन्य समस्याओं से लिखित रूप में अवगत कराये। उन्होंने किसानों से अतिरिक्त खेती किसानी को जागरूक ढंग से करने की अपील की । उन्होंने कृषि के नवीनतम तकनीकी को अपनाकर अपनी आय बढाये जाने पर जोर दिया। बैठक में उपस्थित क्षेत्रीय कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि कृषि से सम्बन्धित नवीनतम जानकारी अपने-2 न्यायपंचातों में कम से कम 10-10 किसानों की बैठक बुलाकर अवश्य दे। जिला कृषि अधिकारी द्वारा बताया गया कि कृषक का हित सर्वोपरि है, इसे विशेष प्राथमिकता के साथ ससमय अवश्य पूर्ण किया जाय । जिले के किसान अन्नदाता है, हमारा वजूद किसानों से है। जिला उद्यान अधिकारी एवं प्रतिनिधि मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा अपने अपने विभाग की योजनाओं के बारे में विस्तुत जानकारी दी गयी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं ऋण मोचन योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी । उप कृषि निदेशक द्वारा कृषि विभाग में संचालित समस्त योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी । समय समय पर किसान भाइयों को खेती किसानी में प्रयोग की जाने वाली नवीनतम तकनीकी एवं जैविक खेती के बारे में भी बताया गया जिससे कि कृषकों को उनके फसल में अधिक उत्पादन एवं उत्पादकता प्राप्त हो सके। उप कृषि निदेशक ने सभी विभागों के अधिकारियों से अनुरोध किया कि वे अपने-अपने विभाग मे संचालित कार्यक्रम एवं योजनाओं को प्रेस के माध्यम से एवं व्यक्तिगत सम्पर्क कर कृषकों में प्रचार प्रसार कराये। इसके अतिरिक्त कन्ट्रोल न0 का समाचार पत्ररों के माध्यम से प्रचार प्रसार करे ताकि किसान भाई अपनी समस्या दूरसंचार के माध्यम से ही सम्बन्धित विभागों को बता कर समाधान लें सके । उन्होंने सभी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक किसान दिवस में स्वयं उपस्थित होकर अपने विभाग की योजनाओं के बारे में बतायें। उन्होंने बताया कि अगले माह का किसान दिवस -20 नवम्बर को विकास भवन सभागार बलरामपुर में 12 बजे से आयोजित किया जायेगा। किसान दिवस में जिला कृषि अधिकारी मंजीत कुमार, जिला कृषि रक्षा अधिकारी सलीमुद्दीन, जिला उद्यान अधिकारी एलबी मौर्य, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी आरएस कुशवाहा, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी, वरि0 प्रबन्धक गन्ना बजाज चिनी मिल-इर्टइमैदा, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत अशोक कुमार, अधि0 अभि0 तुलसीपुर, प्रतिनिधि मुख्य पशु चिकित्साधिकारी बलरामपुर, सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई व प्रबन्धक इफको एवं कृषक बन्धु बैठक में उपस्थित थे। कृषक मुस्तकीम, ग्राम-जिगनिहवा, विकास खण्ड-गैंसडी, बच्छराज वर्मा ग्राम-रामपुरबगनहा, विकास खण्ड-श्रीदत्तगंज, दीनानाथ तिवारी ग्राम-टेंगनिया मानकोट विकास खण्ड-बलरामपुर, बडेलाल पाण्डे ग्राम-जिगना विकास खण्ड-श्रीदत्तगंज, विष्णु कुमार वर्मा ग्राम-जहानडीह महराजगंज तराई विकास खण्ड-तुलसीपुर उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ