खरगूपुर, गोण्डा। बुधवार को दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन है, लेकिन अभी तक पृथ्वीनाथ मन्दिर परिसर स्थित सरोवर की साफ सफाई की स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है जबकि पखवारा भर पूर्व इस प्रमुख सरोवर का एसडीएम सदर ने निरीक्षण कर दुर्गा प्रतिमा विसर्जन से पूर्व साफ-सफाई तथा प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया था।
गत 22 सितम्बर को एसडीएम सदर वीर बहादुर यादव व क्षेत्राधिकारी कृपा शंकर कनौजिया ने पृथ्वीनाथ मन्दिर परिसर में स्थित प्रमुख सरोवर का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान सरोवर पूरी तरह से जलकुम्भी व कूड़ा, करकट से भरा था तथा चारों तरफ गन्दगी व्याप्त थी। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि दुर्गा पूजा पर्व के उपरांत दुर्गा प्रतिमाओं के सरोवर में विसर्जन के पूर्व साफ-सफाई कराई जाए जिससे ठीक ढंग से प्रतिमाओं का विसर्जन हो सके।
उल्लेखनीय है कि खरगूपुर कस्बा तथा ग्रामीण क्षेत्र की 50 से अधिक दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन पृथ्वीनाथ मंदिर स्थित सरोवर में ही दशकों से होता आ रहा है। उन्होंने विसर्जन के दिन पर्याप्त मात्रा में प्रकाश के साथ ही मन्दिर परिसर की भी सफाई कराया जाना सुनिश्चित करने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिया था लेकिन आज भी जलकुम्भी, कूड़ा करकट व गंदगी से उक्त सरोवर पटा पड़ा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ