Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

अपर जिलाधिकारी ने किया कर-करेत्तर व राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक


अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर।। जनपद बलरामपुर के अपर जिधिकारी अरुण कुमार शुक्ल द्वारा कर-करेत्तर व राजस्व वसूली की समीक्षा कलेक्ट्रेट सभागार में की गई। बैठक में कर-करेत्तर व राजस्व प्राप्त करने वाले विभाग उपस्थित रहे। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने कहा कि शासन द्वारा कर व राजस्व वसूली की समीक्षा की जा रही है। सरकार द्वारा प्राप्त राजस्व को विकास कार्यों हेतु खर्च किया जाता है, इसलिये कर व राजस्व से जुड़े  विभाग राजस्व वसूली में तेजी लाए। बैठक में अपर जिलाधिकारी द्वारा नगर पालिका द्वारा राजस्व व कर वसूली की समीक्षा की गई । अधिशासी अधिकारियों को अपर जिलाधिकारी द्वारा राजस्व व कर वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। अपर जिलाधिकारी द्वारा पीडब्ल्यूडी, विद्युत, आबकारी, व्यापार कर, स्टाम्प आदि विभागों द्वारा कर प्राप्त की समीक्षा की गई। उन्होंने समस्त संबन्धित अधिकारियों को लक्ष्य के अनुरूप कर प्राप्त करने का निर्देश दिया। अपर जिलाधिकारी ने एक्सईएन विद्युत को अभियान चलाकर बड़े बकायेदारों से राजस्व वसूलने का निर्देश दिया। बैठक में तहसीलों से प्राप्त होने वाले राजस्व की समीक्षा की गई। अपर जिलाधिकारी ने उपस्थित समस्त तहसीलों के एसडीएम को आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र बनाने में तेजी लाने का निर्देश दिया, कहा कि 15 दिन से अधिक यह प्रमाण पत्र तहसील स्तर पर लबिंत न हो। अपर जिलाधिकारी ने समस्त एसडीएम को बड़े बकायेदारों के विरुद्ध आरसी काटने व अमीनों के द्वारा राजस्व वसूली किये जाने का निर्देश दिया। बैठक में एसडीएम बलरामपुर सदर नागेन्द्र नाथ यादव, एसडीएम तुलसीपुर विनोद कुमार, एसडीएम उतरौला अरुण कुमार गौड़, अपर एसडीएम, तहसीलदार तुलसीपुर, तहसीलदार बलरामपुर सदर, तहसीलदार उतरौला, एक्सईएन विद्युत, आबकारी अधिकारी, आईजी स्टाम्प, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, खनन अधिकारी व अन्य संबन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे