Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

परमात्मा निष्पक्ष है: कथाव्यास राधेश्याम शास्त्री


 वासुदेव यादव
अयोध्या। श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु हो रहे श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन कथाव्यास राधेश्याम शास्त्री ने भक्तो को बताए कि
जीवन के लिए तुम्हारे मन में कोई धन्यवाद नहीं है,मृत्यु के लिए बड़ी शिकायत। सुख के लिए कोई धन्यवाद नहीं है, दुख के लिए बड़ी शिकायत। तुम सुख के लिए कभी धन्यवाद देने मंदिर गए हो? दुख की शिकायत लेकर ही गए हो जब भी गए हो। जब भी तुमने परमात्मा को पुकारा है तो कोई दुख, कोई पीड़ा, कोई शिकायत। तुमने कभी उसे धन्यवाद देने के लिए भी पुकारा है? जो तुम्हें मिला है उसकी तरफ भी तुम पीठ किए खड़े हो। और इस कारण ही तुम्हें जो और मिल सकता है उसका भी दरवाजा बंद है।
आगे कथावाचक ने कहा कि
निश्चित ही, परमात्मा का नियम तो निष्पक्ष है, लेकिन तुम नासमझ हो। और जो तुम्हें मिल सकता है, जो तुम्हें मिलने का पूरा अधिकार है, वह भी तुम गंवा रहे हो। लेकिन वह तुम अपने कारण गंवा रहे हो; उसका जिम्मा परमात्मा पर नहीं है।
उन्होंने आगे बताया कि
परमात्मा निष्पक्ष है; वह केवल सज्जन का साथ देता है।
सज्जन का साथ परमात्मा नहीं देता; वह तो चल रहा है, सज्जन उसके साथ हो लेता है; दुर्जन उसके विपरीत हो जाता है। दुर्जन हमेशा विपरीत चलने में रस पाता है,क्योंकि वहीं लड़ाई और कलह और वहीं अहंकार का पोषण है। सज्जन सदा झुकने में, समर्पण में रस पाता है,क्योंकि वहीं असली अहोभाव है, वहीं जीवन का संगीत और नृत्य और फूल, वहीं जीवन का स्वर्ग और जीवन की परम धन्यता है। वहीं आत्यंतिक अर्थों में जिसको महावीर और बुद्ध ने निर्वाण कहा है, उस निर्वाण की परम शांति है,उस निर्वाण का महासुख है। इससे पूर्व कथा व्यासपीठ की भक्तो ने आरती उतारी। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीराम जन्मभूमि  न्यास अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास महराज ने किया। कार्यक्रम में भारी संख्या में भक्तगण शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे